23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए अयोध्या में कहां रखी जाएगी नेपाल से पहुंच रही शालिग्राम शिला और कैसे बनेगा रामलला की प्रतिमा

नेपाल से गोरखपुर के रास्ते अयोध्या लाई जा रही शालिग्राम शिला का अयोध्या में साधु-संतों के द्वारा भव्य स्वागत किए जाने की तैयारी की जा रही है।

2 min read
Google source verification
राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपी जाएगी शिला

राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपी जाएगी शिला

नेपाल की गंडकी नदी से निकाली गई शालिग्राम शिला अयोध्या में भव्य स्वागत की तैयारी हो गई। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सहित अयोध्या के साधु-संत और स्थानीय नागरिक इस शिला का भव्य स्वागत करेंगे।

रामसेवकपुरम में भक्तों को शिला का होगा दर्शन

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी है कि 1 फरवरी को देर रात्रि यह शिला गोरखपुर, बस्ती से अयोध्या पहुंचेगी। 2 फरवरी को रामघाट क्षेत्र क्षेत्र स्थित श्री रामसेवक पुरम में भक्तों के दर्शन के लिए रखा जाएगा।

6 करोड़ वर्ष पुरानी शिला पहुंचेगी अयोध्या

नेपाल के गंडकी नदी से निकली 6 करोड़ वर्ष पुरानी शिला से रामलला की मूर्ति को देश के मूर्तिकार तैयार करेंगे। नेपाल के रास्ते यह शिला यूपी के कुशीनगर गोरखपुर के रास्ते अयोध्या पहुंचेगी।

इस शिला को लेकर दी जा रही जानकारी में बताया गया है कि दो अलग-अलग शिला जो 30 टन और 15 टन का है। जिसकी लंबाई भी लगभग 7 फीट लंबा और 5 फीट चौड़ा है।

रामसेवक पुरम के मैदान में रखी जाएगी शिला

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र राष्ट्र के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईवे के निकट बालू घाट चौराहा के रास्ते रामसेवक पुरम के मैदान में ट्रकों को खड़ा किया जाएगा।

राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपी जाएगी शिला

2 फरवरी की सुबह शिला को ट्रक से उतारकर रखा जाएगा। श्री राम जन्मभमि मंदिर को यह शिला सौंपी जाएगी। इस दौरान अयोध्या के साधु-संत और बड़ी संख्या में राम भक्त भी मौजूद होंगे।

अयोध्यावासी मनाएंगे राम के आने की खुशियां

2 फरवरी को अयोध्या में संत धर्माचार्य व स्थानीय नागरिक इस शिला के भव्य स्वागत करेंगे। तिवारी मंदिर के महंत गिरीश त्रिपाठी ने कहा कि नेपाल से जो यात्रा आ रही है यह कोई साधारण यात्रा नहीं है।

हमारे जो रामलला 500 वर्षो के बाद श्री विग्रह राम जन्मभूमि पर विद्यमान होने जा रहा है। उस गंडकी नदी से निकली शालिग्राम पत्थर पर आकार दिया जाएगा।

एक प्रकार से हमारे श्री विग्रह हमारे पधार रहे हैं। जैसे त्रेतायुग में भगवान राम के आने की खुशियां मनाई गई थी। उसी तरह इस शिला के आने पर भी हम सभी खुशियां मनाएंगे।

आ रही शिला पर हो रही फूलों की वर्षा

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही पवित्र अस्थल से आ रही हैं। इसको लेकर लोगो मे बड़ा ही उत्साह है। इस शिला से भगवान राम लला का विग्रह बनने जा रहा है। जिसका जगह-जगह राम भक्तों के द्वारा पुष्प वर्षा हो रही है।

देश के नामचीन मूर्तिकार देंगे आकार

अयोध्या के रामसेवकपुरम में इस शिला पर देश के नामचीन मूर्तिकार भगवान राम के बाल स्वरूप को आकार देंगे। इसके लिए लगभग एक दर्जन मूर्ति कारों की टीम कार्य करेगी। ट्रस्ट द्वारा निर्धारित किए गए मूर्तिकार की समिति तय करेगी।