
रामलला के पक्षकार त्रिलोकी नाथ पांडे की बिगड़ी तबीयत अस्पताल में भर्ती
अयोध्या : 28 वर्षों से राम मंदिर के लिए लड़ रहे रामलला के पक्षकार त्रिलोकी नाथ पांडेय की अचानक तबीयत बिगड़ जाने के बाद ट्रस्ट के अधिकारियों ने आनन-फानन में अयोध्या के श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी तबीयत में सुधार आने के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
राम मंदिर निर्माण के लिए लंबे समय से चल रहे संघर्ष में अहम भूमिका निभाने वाले त्रिलोकीनाथ नाथ पांडेय 28 वर्षों से रामलला के पक्षकार के रूप में लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी। और 2010 हाईकोर्ट के फैसले में त्रिलोकी नाथ पांडे को रामसखा का नाम दिया था। जिसके आधार पर 9 नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के पक्ष में फैसला भी सुना दिया है। और अब मंदिर निर्माण का कार्य भी शुरू हो चुका है। लंबे समय से कारसेवकपुरम में रह रहे त्रिलोकीनाथ पांडेय की आज अचानक सुगर कम हो जाने से तबियत बिगड़ गई जिन्हें आनन फानन में अयोध्या के श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया । डॉक्टर के मुताबिक अब उनकी तबियत में काफी सुधार है। लेकिन किसी भी प्रकार का रिस्क ना लेते हुए उन्हें उच्च स्तरीय जांच कराए जाने को उचित बताया है। इस दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा कारसेवकपुरम प्रभारी शिवदास के साथ अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय भी मौके पर पहुंचें।
Published on:
29 Oct 2020 11:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
