scriptरामनवमी पर 24 घंटे होंगे रामलला के दर्शन, श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं | Ramlala will be visible for 24 hours on Ram Navami | Patrika News
अयोध्या

रामनवमी पर 24 घंटे होंगे रामलला के दर्शन, श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं

Ram Navami 2024: सीएम योगी ने नवरात्रि को देखते हुए अष्टमी, नवमी और दशमी को श्रीरामलला मंदिर में 24 घंटे दर्शन-पूजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
 

अयोध्याMar 15, 2024 / 08:33 am

Aniket Gupta

ram_navami_2024.png

Ram Navami 2024

Ram Navami 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन यानी गुरुवार को रामनवमी और नवरात्रि की तैयारियों की समीक्षा की। अयोध्या में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम योगी ने नवरात्रि में अष्टमी, नवमी और दशमी को श्रीरामलला मंदिर में 24 घंटे दर्शन-पूजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्यों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस अवधि में मंदिर के कपाट केवल विशेष पूजन-अर्चन के दौरान ही बंद किए जाएं। मुख्यमंत्री ने रामनवमी के अवसर पर नगर में साफ सफाई, लोगों के पेयजल की व्यवस्था तथा गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम एवं नगर विकास विभाग से समन्वय कर इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था किया जाए कि श्रद्धालुओं को ढाई किमी से ज्यादा चलने की आवश्यकता न हों तथा तुलसी उद्यान आदि स्थानों पर उनके जूते चप्पल रखने की भी व्यवस्था हो।
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं शिवपाल यादव! बदायूं सीट पर उम्मीदवार बदल सकती है सपा

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनवमी त्यौहार के समय चुनाव कार्य भी शुरू हो गया होगा, इसलिए इस अवसर पर मुख्य क्षेत्रों जैसे रामलला मंदिर, हनुमानगढ़ी आदि स्थानों पर स्थायी रूप से पुलिसकार्मिकों एवं अन्य सेवा के लोगों को ड्यूटी लगाई जाए और उन्हें इलेक्शन ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। रामनवमी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी नीतीश कुमार द्वारा सीएम के समक्ष प्रस्तुतिकरण किया गया। इसमें लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, बिजली, सूचना, संस्कृति, सामान्य प्रशासन एवं मेला प्रशासन के प्रमुख कार्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि विगत वर्ष की अपेक्षा और इस साल बेहतर व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सीएम योगी को अवगत कराया। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि रामलला विराजमान मंदिर के शुरू होने के बाद भीड़ लगातार बढ़ रही है। सभी की सुविधाओं को ध्यान में रखकर नगर निगम, विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग को बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने पुलिस व्यवस्था के संबंध में बताया कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के प्रति पुलिस के व्यवहार को अच्छा रखने के निर्देश दिए।
 

Home / Ayodhya / रामनवमी पर 24 घंटे होंगे रामलला के दर्शन, श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो