26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं शिवपाल यादव! बदायूं सीट पर उम्मीदवार बदल सकती है सपा

Lok Sabha Election 2024: शिवपाल यादव को बदायूं से टिकट मिलने के बाद वह नाखुश नजर आ रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि इस बार सपा बदायूं से अपने उम्मीदवार में बदलाव कर सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Mar 13, 2024

sp_may_change_candidate_on_badaun.png

Lok Sabha Election 2024: सपा महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव का बदायूं से लोकसभा टिकट घोषित हुए 21 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक वह जिले में नहीं गए। उनके बेटे आदित्य यादव का 11 मार्च को बदायूं जाने का कार्यक्रम घोषित किया गया, पर वह भी नहीं पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, सपा नेता शिवपाल यादव लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं। वह खुद के बजाय अपने बेटे आदित्य यादव का राजनीति में समायोजन चाहते हैं। सपा ने अपनी पहली सूची में बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया था। पर, 20 फरवरी को आई तीसरी सूची में शिवपाल को वहां से उम्मीदवार घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: आ रही है बीजेपी की दूसरी लिस्ट! वरुण, मेनका, बृजभूषण समेत कई बड़े चेहरों पर फैसला

राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, धर्मेंद्र यादव का टिकट काटकर उन्हें लड़ाने के फैसले से शिवपाल खुश नहीं हैं। उनके करीबी बताते हैं कि वह राष्ट्रीय राजनीति के बजाय जसवंतनगर और यूपी की राजनीति में सक्रिय रहना ज्यादा मुफीद मान रहे हैं। वे वर्तमान में जसवंतनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि बदायूं से भाजपा के टिकट घोषित होने का भी इंतजार किया जा रहा है, ताकि अगली रणनीति का खुलासा किया जा सके। उधर इस बारे में शिवपाल यादव से बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी।