
Tent City in Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व अयोध्या नगरी को खूब सजाया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद इस आयोजन को गत हजार साल में सबसे बड़ा और भव्य आयोजन होने का दावा कर रहा है और इसके लिए कोई भी कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहता। आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भारी संख्या में विदेशों से आने वाले रामभक्तों को देखते हुए टेंट सिटी में रामनगरी बसाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 14 वीं शताब्दी में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर स्थित राममंदिर को बर्बर मुगल आक्रांता बाबर के आदेश पर तोड़ा गया था। जिसे बाद में बाबरी ढांचा कहा जा रहा था। अब उसी स्थान पर फिर से भव्य मंदिर निर्माण हो चुका है जिसका प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को होना तय हुआ है।
इसके लिए भारी संख्या में विदेशों से भी रामभक्तों के आने की सूचना है। जिसे देखते हुए विश्व हिंदू परिषद टेंट सिटी के रुप में रामनगरी का निर्माण कर रहा है। इस टेंट सिटी को स्वीस कॉटेट जैसा निर्माण किया जा रहा है। जिसमें आरामदायक आवास, स्नानघर, शौचालय आदि सबकुछ निर्माण किया जा रहा है। यहां पर पार्किंग से लेकर भजन-कीर्तन के लिए स्थान बनाया जा रहा है। साथ ही भोजनालय की व्यवस्था की जा रही है। यह पूरी तरह कुंभ में बनने वाले हाईटैक स्वीस कॉटेज से निर्मित किया जा रहा है।
Updated on:
10 Dec 2023 10:43 am
Published on:
10 Dec 2023 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
