
बड़ा कलश और छोटे-छोटे 75 पंच धातु के कलश स्थापित है।
Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है उतनी ही लोगों की बेसब्री बढ़ती जा रही है। इंदौर के मूर्तिकार महेंद्र कोटवानी ने एक रथ बनकर तैयार किया है, जिसमें भारत के 75 पवित्र नदियों का जल एकत्रित कर 26000 किलोमीटर की दूरी तय कर अयोध्या पहुंचेगा, इस रथ में पंच धातु के कलश बनाए गए हैं, एक बड़ा कलश और छोटे-छोटे 75 पंच धातु के कलश स्थापित है।
रथ में भगवान राम, माता सीता, एवं हनुमान जी की विशालकाय मूर्तियां भी स्थापित हैं, साथ ही रथ में लगातार सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ चार प्रकांड पंडितों द्वारा किया जाएगा, रथ को 10 चक्के ट्रक पर तैयार किया गया है, इस रथ को इंदौर के महेंद्र स्टूडियो में 40 कलाकारों द्वारा मात्र 15 दिन में बनाया गया है। यह रथ आज गुरुवार को 26000 किलोमीटर की यात्रा पर रवाना हो गया,जो सर्वप्रथम चित्रकूट पहुंचेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु ने लिया रथ की जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण जगतगुरु रामभद्राचार्य ने रथ की जिम्मेदारी ली यह रथ इंदौर से रवाना होकर चित्रकूट पहुंचेगा जहां प्रधानमंत्री मोदी के गुरु तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य इस रथ को चित्रकूट से रवाना करेंगे जो बिना रुके 60 दिन तक 75 पवित्र नदियों का जल एकत्रित कर अयोध्या पहुंचेगा रथ का स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं साधु संतों द्वारा किया जाएगा।
Published on:
24 Nov 2023 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
