आपको बता दें कि, अयोध्या के सब्जी मंडी इलाके राजसदन क्षेत्र, रायगंज, टेढ़ी बाजार, अशर्फी भवन चौराहा और नया घाट सहित मेला क्षेत्र के प्रमुख इलाकों में बारिश के पानी से काफी दिक्कतें आई हैं। सड़क बनाने में घटिया निर्माण कार्य के कारण सड़के जगह जगह उजड़ गई हैं और कीचड़ फैला हुआ है। जिसे लेकर अयोध्या के लोगों ने खासी नाराजगी जाहिर की है।