23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमन्त्री जी! क्या ऐसे बनेगा आज और संवरेगा कल

पूरे देश में प्रसिद्ध अयोध्या का सावन झूला मेला 20 जुलाई से शुरू हो रहा है लेकिन अयोध्या शहर की सड़कों के हालात बेहद खराब है।

3 min read
Google source verification

image

Akansha Singh

Jul 18, 2016

ayodhya

ayodhya

अयोध्या। बीते 2 दिनों से हो रही मानसून की बारिश ने अयोध्या में सपा सरकार के कराए गए विकास कार्य में हुए भ्रष्टाचार की परतें उधेड़ दी हैं। शहर में सीवर लाइन डालने का कार्य समाप्त होने के बाद ऊबड़ खाबड़ सड़कों को किस तरह से समतल कर उनके ऊपर तारकोल और गिट्टी डाल कर रोलर चलाया गया है इसकी हकीकत निर्माण के एक महीने बाद ही सामने आ गई जब शहर के विभिन्न इलाकों में बनाई गई सड़के जगह जगह पर धंस गयी और बड़े बड़े गड्ढे हो गए। इन गड्ढों में कई वाहन फंस गए। बीते 24 घंटे से लगातार शहर के विभिन्न इलाकों में नवनिर्मित सड़कों के धंसने और उजड़ने का सिलसिला जारी है। आपको बता दें, पूरे देश में प्रसिद्ध अयोध्या का सावन झूला मेला 20 जुलाई से शुरू हो रहा है लेकिन अयोध्या शहर की सड़कों के हालात बेहद खराब है।


सावन मेले की शुरुआत से पहले अयोध्या की सड़कों की हालत खराब

ayodhya

आपको बता दें कि, अयोध्या के सब्जी मंडी इलाके राजसदन क्षेत्र, रायगंज, टेढ़ी बाजार, अशर्फी भवन चौराहा और नया घाट सहित मेला क्षेत्र के प्रमुख इलाकों में बारिश के पानी से काफी दिक्कतें आई हैं। सड़क बनाने में घटिया निर्माण कार्य के कारण सड़के जगह जगह उजड़ गई हैं और कीचड़ फैला हुआ है। जिसे लेकर अयोध्या के लोगों ने खासी नाराजगी जाहिर की है।

सूबे की सरकार में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए बड़े पैमाने पर धन देने की घोषणा की है और सरकार द्वारा आवंटित धन की काफी धनराशि विकास कार्य में लगाई जा चुकी है। लेकिन इन विकास कार्यों की असल हकीकत क्या है, यह बरसात ने बता दिया।

क्यों धंस रही है अयोध्या की सड़कें? क्या है वजह

ayodhya

राम की नगरी अयोध्या में विभिन्न क्षेत्रों में नवनिर्मित सड़क धंसने के पीछे जो वजह जानकार बताते हैं उस में यह बात सामने आ रही है कि, जमीन मार्गों पर गड्ढे खुदवा कर सीवर लाइन का निर्माण कराया गया। उस समय खोदी गई सड़कों के नीचे की जो मिट्टी थी उसे कार्यदायी संस्था के ठेकेदारों ने दूसरे प्रयोग में ले लिया। और जब सड़क पाटने की बात आई तो आधी अधूरी मिट्टी से ही सड़क पाट दी गई। ऐसे में बारिश के पानी से जमीन धंस रही है।

ayodhya

फिलहाल अयोध्या में विकास के नाम पर आए पैसों का किस तरह बंदरबांट हुआ है यह सब कुछ तस्वीरें बयान कर रहीं हैं। और आम आदमी उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बस यही सवाल कर रहा है कि, मुख्यमंत्री जी क्या ऐसे बनेगा आज और संवरेगा कल।