
असलहों के शौकीन है रुदौली सीट के प्रत्याशी आनंद सेन व रुश्दी मियां
अयोध्या. रुदौली विधानसभा क्षेत्र के दो बड़े प्रत्याशी आनंद सेन और अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां असलहों के शौकीन भी हैं। दोनों के पास राइफल, रिवॉलर, बंदूक है। जबकि इनके खिलाफ कई मामले विचाराधीन हैं तो वही करोड़पति होने के बाद भी कर्जदार बने हुए हैं। और इस बार दोनों प्रत्याशी मैं आनंद सेन समाजवादी पार्टी दो रुश्दी मियां बहुजन समाज पार्टी से आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं।
सपा प्रत्याशी पर दर्ज हैं कई अपराधिक मामले
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आनंद सिंह व उनकी पत्नी 2019 लोकसभा चुनाव में दाखिल शपथ पत्र के मुताबिक दो करोड़ 44 लाख रुपए की संपत्ति थी और उस समय 56787 रुपए कर्जदार भी थे लेकिन अब दाखिल शपथ पत्र में कुल तीन करोड़ 73 लाख रुपए की संपत्ति बताया है जिनमें 1करोड़ 50 लाख की चल और 2 करोड़ 23 लाख की अचल संपत्ति है। उनके और उनकी पत्नी के पास पैतृक गांव भिटरिया मिल्कीपुर से अरोछा, हरदोआया, हथिगो, जानवरों उस रूम इंदिरा नगर लखनऊ और गाजियाबाद में भी जमीन और मकाने हैं। इसके साथ ही उनके पास दो चार पहिया और दो ट्रैक्टर भी हैं। तो वही उनके अपराधिक मामले भी कम नहीं दिखाई दे रहे पूर्व में हत्याकांड से जुड़े होने के साथ तारुन थाना क्षेत्र में डकैती के मामले भी दर्ज है। और अयोध्या कोतवाली में एससीएसटी, अपरहण के मामले भी दर्ज है।
रुदौली सीट पर बसपा से चुनाव लड़ रहे रुश्दी मियां
तो वही रूदौली विधानसभा सीट से ही सपा से बगावत कर बसपा के प्रत्याशी बने अब्बास अली जैदी और रुश्दी मियां भी करोड़पति हैं। उनके द्वारा नामांकन पत्र में दाखिल किए गए शपथ पत्र के मुताबिक 13 करोड़ 66 लाख की चल अचल संपत्ति है तो वही 17 लाख रुपए कर्जदार भी है। असलाहों के शौकीन होने के साथ इनके खिलाफ भी विधि विरुद्ध जमाव का मुकदमा लंबित है। इसके साथ ही गाड़ियों के भी शौकीन माने जाते हैं।
Published on:
09 Feb 2022 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
