19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होंगी कई मशहूर हस्तियां, सचिन-विराट समेत अंबानी को भी न्योता

22 जनवरी 2024 का राम भक्तों को बेसब्री से इंतजार है। इस दिन अयोध्या में लंबे इंतजार के बाद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

2 min read
Google source verification
ayodhya_news_ram_lala.jpg

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इस शुभ अवसर पर, 7000 लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस के मुख्य मोहन भागवत सहित 3 हजार VVIP शामिल हैं। साथ ही, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का भी नाम शामिल है। इसके अलावा, देशभर से 4000 साधु-संतों को भी आमंत्रित किया गया है।

सिनेमा और बिजनेस की हस्तियों को निमंत्रण
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने सिनेमा जगत से कंगना रनौत, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, और सिंगर आशा भोंसले को बुलाया है। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, और रतन टाटा को भी न्योता भेजा गया है। साथ ही, मीडिया प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें: Sukhdev Singh Gogamedi Murder: मात्र 19 सेकेंड में हुआ था खुनी खेल, प्रदर्शनकारियों ने जाम किया आगरा हाइवे

कारसेवक के परिवारों को भी भेजा निमंत्रण
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया, "प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि को बुलाने का प्रयास है। 50 कारसेवक परिवार के लोगों को भी बुलाया गया है, जिन्होंने आंदोलन के दौरान जान गंवाई थी। न्यायाधीशों, वैज्ञानिकों, और कवियों को भी इनविटेशन भेजा गया है।

एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा के अनुसार, "हमने उन पत्रकारों को भी बुलाया है, जिन्होंने राम मंदिर की हमारी यात्रा में समर्थन किया। उनके (पत्रकारों) बिना राम मंदिर के लिए यह संघर्ष अधूरा था। साथ ही, संतों, पुजारियों, शंकराचार्यों, धार्मिक नेताओं, पूर्व सिविल सेवकों, सेवानिवृत्त सेना अधिकारियों, न्यायाधीशों, वकीलों, वैज्ञानिकों, कवियों, संगीतकारों, और पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है।"

IMAGE CREDIT: यही वो आमंत्रण पत्र है जो बांटा जा रहा है।

बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग