
Mohan Bhagawat
अयोध्या . साधू संतों के सहयोग और आशीर्वाद के जरिये हिंदुत्व के मुद्दे पर काम करने वाली आर एस एस और उसके मुखिया मोहन भगवत पर साधू संत नाराज़ हो गए हैं ,मामला है हिन्दू विवाह पद्धति पर संघ प्रमुख का विवादास्पद बयान , इस मामले को लेकर मंगलवार को मध्य प्रदेश से संबंधित आर्यावर्त षड दर्शन साधु समाज एवं आचार्य परिषद की अयोध्या के खाक चौक मंदिर में बैठक संपन्न हुई. बैठक में परिषद के संतों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा.साधु संतो ने मोहन भागवत के उस बयान पर कि विवाह कांटेक्ट मैरिज है इसको लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की.
संतों ने कहा अपने बयान पर माफ़ी मांगे संघ प्रमुख मोहन भागवत
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा गरीब दास ने कहा कि क्या वह खुद कांटेक्ट मैरिज से पैदा हुए हैं. मोहन भागवत को सार्वजानिक रूप से माफी मांगनी चाहिए नहीं तो परिषद मोहन भगवत के खिलाफ आंदोलन करेगा. सिर्फ यही नहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मोहन भागवत को संघ से निकाले संतो ने इस बात की भी अपील की. परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र योगेंद्र पुरी ने कहा कि मातृशक्ति पर इस तरह का बयान संत बर्दाश्त नहीं करेंगे.मोहन भागवत को इस अमर्यादित बयान पर माफी मांगनी चाहिए, महेंद्र योगेंद्र पुरी ने नाराजगी जाहिर करते हुए यह भी कह दिया कि ऐसे लोगों को चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए,अगर मोहन भागवत ने माफी नहीं मांगी तो आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए अगले महीने दिल्ली में परिषद की बैठक होने जा रही है जिसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। संत इस बात से भी नाराज हैं कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में मंदिरों को सरकार अधिग्रहण कर रही है जिससे संतों का अपमान हो रहा है सरकार संतों को बेवजह परेशान कर रही है,बताते चलें की इस समय यूपी में नगर निकाय चुनाव चल रहे हैं और संघ कहीं न कहीं भाजपा का हर मुद्दे पर समर्थन करती चली आ रही है ऐसे में संतों की ये नाराजगी न सिर्फ संघ बल्कि भाजपा को भी भारी पड़ सकती है .
Published on:
07 Nov 2017 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
