17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के सरकार को अयोध्या के चन्दन से राजतिलक करेंगे संत, मिला आमंत्रण

उत्तर प्रदेश में नए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या के संतों को भेजा गया आमंत्रण

2 min read
Google source verification
यूपी के सरकार को अयोध्या के चन्दन से राजतिलक करेंगे संत, मिला आमंत्रण

यूपी के सरकार को अयोध्या के चन्दन से राजतिलक करेंगे संत, मिला आमंत्रण

अयोध्या. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस दौरान अयोध्या के संत महंत राम नगरी के चंदन से राजतिलक करेंगे। इस शपथ ग्रहण के लिए 25 मार्च को लखनऊ के स्टेडियम में भव्यता के साथ आयोजन करने की तैयारी है। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।साथ ही इस बार आम नागरिकों को भी शामिल होनेे का मौका दिया जा रहा है।

अयोध्या के सन्तों को मिला शपथ ग्रहण का आमंत्रण

उत्तर प्रदेश में नए सरकार बनाने के लिए 25 मार्च कक आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अयोध्या के संत महंतों को भी आमंत्रित किया गया है। जिसमे प्रमुख सन्तों में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास, राम बल्हभा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, हरिधाम पीठ के महंत जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य, निर्वाणी अनी अखाड़ा के महंत धर्म दास, महंत राघवाचार्य, महंत वासुदेवानन्द विध्यभास्कर, असर्फी भवन के महंत श्री धराचार्य, लक्ष्मण किला के महंत मैथलीशरण, बड़ा भक्त महल के महंत अवधेश दास, हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास, बड़ा स्थान दशरथ महल के महंत देवेंद्रप्रसदाचार्य, राम कचहरी में महंत शशिकांत दास सहित अन्य कई संत महंत भी शामिल हैं।

योगी के जीत से उत्साहित हैं अयोध्या के संत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ पूर्ण बहुमत से जीत हाशिल की है। इसको लेकर अयोध्या के संतों में अपार उत्साह है। संतो की माने तो क्योंकि आधी तलाश के मुख्यमंत्री बनने के बाद अयोध्या की विकास तेजी के साथ शुरु कर दिया गया था। आज भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है तो वहीँ अयोध्या को भी उसकी पौराणिक गौरव को स्थापित करने के लिए त्रेता युग की तरह विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। और एक बार फिर योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री लेते ही अयोध्या के विकास का में बृद्धि होगी और जल्द ही नगरी का नया रूप दिखाई देगा।

योगी सरकार से विश्व में अयोध्या की नई पहचान

हरिराम पीठ के महंत जगतगुरु राम दिनेशाचार्य की माने तो आज अयोध्या को विश्व स्तर पर देखा जा रहा है। और इस नगरी को त्रेतायुग की तरह सजाया जा रहा है। दीपोत्सव का आयोजन हो या अन्य उत्सव बहुत ही भव्यता के साथ हम सभी मनाते हैं। जिसका श्रेय योगी आदित्यनाथ को जाता है। इसलिए इस बार होने जा रहे शपथ ग्रहण में संत समाज अयोध्या के चन्दन से राजतिलक करेंगे। और इस दिन को उत्सव के रूप मनाते हुए सभी मंदिरों में भी भव्यता से पूजन का आयोजन किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग