
#CAB : मोदी सरकार के नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ अयोध्या में सपा का बड़ा प्रदर्शन
अयोध्या : नागरिकता संशोधन बिल ( cab ) के खिलाफ देश भर में भाजपा (BJP ) के वपक्षी दलों ने मोर्चा खोल रखा है | खासतौर पर उत्तर प्रदेश में इस बिल को लेकर प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ( Samajvadi Party ) और कांग्रेस ( Congress ) ने सड़क से सदन तक आन्दोलन की योजना बना रखी है | इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी में पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे ( Tej Narayan Panday Pawan ) पवन के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। गुलाब बाड़ी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में एकत्र कार्यकर्ताओं ने पहले सभा की और सभा के बाद हाथों में तख्तियां और पार्टी के झंडे बैनर लिए नारे लगाते जैसे ही सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए गांधी पार्क ( Gandhi Park ) की ओर रवाना हुए। पहले से ही गुलाब बाड़ी मैदान के सामने घेरा डाले मौजूद पुलिस बल ने सपा कार्यकर्ताओं को जनपद में निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देकर आगे बढ़ने से रोक दिया। पुलिस की ओर से रोके जाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आगे बढ़ने की कोशिश की लेकिन भारी पुलिस बल ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया और सभी को हिरासत में ले लिया।
जिला प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश और क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद कुमार चौरसिया के नेतृत्व में गुलाब बाड़ी के सामने भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। तय कार्यक्रम के मुताबिक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय लोहिया भवन में एकत्र हुए और हाथ में काली तख्तियां तथा झंडा बैनर लिए प्रदर्शन को तैयार हुए। नागरिकता संशोधन बिल वापस लो,छात्रों युवाओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं, बहन बेटियों को सुरक्षा दो जैसे नारे लिखे हुए थे।कूच के पूर्व पार्टी कार्यालय परिसर में सभा का आयोजन हुआ जिसमें पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने अपने संबोधन में नागरिकता संशोधन बिल को धार्मिक आधार पर भेदभाव करने वाला करार दिया कहां की प्रदेश में बहू बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है आए दिन बहू बेटियों के साथ बलात्कार हो रहा है और जिंदा जलाया जा रहा है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने हक हकूक और न्याय की आवाज उठाने वाले छात्रों युवाओं को लाठियों से पीटा जाता है और मारा जाता है। सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए दमनकारी नीति पर चल रही है। पूर्व मंत्री ने कहा कि सपा कार्यकर्ता सरकार की दमनकारी नीति से डरने वाले नहीं हैं। सपा कार्यकर्ताओं को न लाठी का डर है और न गोली का। आमजन के हक हुकूक और न्याय के लिए संघर्ष होगा।
Published on:
18 Dec 2019 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
