जिसके बाद कार्यक्रमों की कड़ी में कजरी गीतों के कार्यक्रम की शुरूआत प्रसिद्ध अवधी लोक गायिका वंदना मिश्रा ने जगदंबा घर में दियरा जरेली हो से करते हुए भगवान राम के बालपन से संबंधित गीत ठुमक चले राम बाजे पैजनिया गाकर इस पूरे आयोजन को एक धार्मिक प्रारब्ध दिया | जिसके बाद कजरी गीतों की झड़ी सी लग गई और गायिका वंदना मिश्रा ने अवधी कजरी गीत हरे रामा सावन में घनघोर बदरिया छाई रे हारी गीत गाकर पूरे माहौल को उल्लासित कर दिया |