
#Sawan2019 : सावन का सोमवार और नागपंचमी एक साथ अयोध्या के नागेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ा जनसैलाब
अयोध्या : सावन 2019 ( Sawan 2019 ) के तीसरे सोमवार ( sawan ka somwar ) पर एक अद्भुत संयोग देखने को मिला , आज जहां एक तरफ भगवान शिव ( Lord Shiv ) के प्रिय मास सावन का सोमवार है .वही नाग पंचमी ( Nag Panchami 2019 )तिथि भी आज ही की तारीख में पड़ने के कारण आज के दिन का महत्व और भी बढ़ गया है . मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या ( Ayodhya ) में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है . ब्रह्म मुहूर्त से ही पवित्र सरयू नदी ( Saryu nadi Ayodhya ) में श्रद्धालु जहां स्नान कर रहे हैं . वहीं सरयू तट के किनारे स्थित पौराणिक नागेश्वर नाथ ( Nageshwar Nath Mahdev Mandir ) मंदिर पर श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है और बड़ी ही आस्था और श्रद्धा के साथ शिव भक्त भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं और नागेश्वरनाथ मंदिर ( Nageshwar Nath Mandir Ayodhya ) के बाहर नाग देवता को दूध चढ़ाकर नाग पंचमी पर अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं .
सावन के सोमवार पर करें भोलेनाथ का दर्शन और नाग पंचमी पर करें नाग देवता के दर्शन मिलेगा मनचाहा फल
पौराणिक मान्यता के अनुसार नागेश्वरनाथ मंदिर की स्थापना भगवान राम के पुत्र महाराजा कुश ( Maharaj Kush ) ने की थी .नागेश्वर नाथ मंदिर पर नाग पंचमी के दिन दर्शन और पूजन करने का विशेष महत्व है . इसी कारण नाग पंचमी के मौके पर अयोध्या के राम की पैड़ी ( Ram ki Paidi ) क्षेत्र स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है . दर्शन और पूजन का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहेगा भक्ति आस्था में झूमते नाचते गाते श्रद्धालु भगवान शिव की आराधना ( Bhagwan Shiv Ki Pooja ) करते रहेंगे .
Published on:
05 Aug 2019 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
