
कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।
UP School Holiday Extended: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के चलते लोगों को जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। लोग घरों में बैठने के लिए मजबूर हैं। इस शीतलहर वाली सर्दी के बीच स्कूली बच्चों को थोड़ी राहत मिली है। 24 जनवरी को शीतलहर के चलते यूपी के कई जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। अब 28 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
एटा और रायबरेली में ठंड, शीतलहर और कोहरे के चलते भी आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।प्रयागराज जिलाधिकारी ने भी ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल बंद करने का ऐलान किया है। ये अवकाश सिर्फ बच्चों के लिए है, शिक्षकों को स्कूल जाना होगा। 24 जनवरी की छुट्टी के बाद 25 जनवरी को हजरत अली जन्मदिन का घोषित अवकाश है। इस कारण 28 तक बंद रहने के बाद अब स्कूल 29 जनवरी को ही खुलेंगे। हालांकि, आदेश में कहा गया है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण के लिए स्कूल खुलेंगे।
28 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
पूरा प्रदेश इस समय भयंकर ठंड की चपेट में है। ऐसे में नोएडा, गाजियाबाद समेद दिल्ली से सटे यूपी के दूसरे जिलों में भी कई बार ठंड के कारण अवकाश घोषित हो चुका है। सर्दी जिस तरह से अपने रंग दिखा रही है उसे देख साफ कहा जा सकता है कि ये छुट्टियां 28 जनवरी के बाद भी बढ़ सकती हैं। हालांकि, आज कुछ जिलों में दोपहर को धूप निकली थी।
Updated on:
24 Jan 2024 08:24 pm
Published on:
24 Jan 2024 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
