
राम मंदिर निर्माण के लिए लागू हुई सुरक्षा निषेधाज्ञा, ड्रोन कैमरे पर लगी रोक
अयोध्या : राम मंदिर निर्माण की तैयारी पूरी कर दी गई है जल्दी निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा तो वही परिसर में शुरू हो रहे कार्य को लेकर रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन ने राम जन्मभूमि परिसर के आसपास एंटी ड्रोन निषेधाज्ञा भी लागू कर दिया है।
राम मंदिर निर्माण को लेकर रामजन्मभूमि परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई। और अब राम जन्मभूमि परिसर के आसपास ड्रोन कैमरे नहीं उड़ सकेंगे।जिसके लिए जिलाधिकारी अनुज झा राम मंदिर परिसर के आसपास एंट्री ड्रोन निषेधाज्ञा लागू करते हुए आदेश जारी किया गया। यह आदेश 2 फरवरी 2021 तक लागू रहेगा। जारी किए गए आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के साथ आदेश में लिखा गया है कि न्यूज़ चैनल भी परिसर के अंदर हो रही गतिविधियों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करते है। और जिसके लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल होता है।इसलिए मीडिया के आड़ में शरारती तत्व भी राम जन्मभूमि परिसर में ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Published on:
07 Dec 2020 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
