
अयोध्या. राम जन्मभूमि के स्थान पर राम मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना रामभक्तों की फौज तैयार कर रही है। इसके लिए पूरे प्रदेश में राम भक्त सम्मलेन का आयोजन पुरे प्रदेश में किया जा रहा है। अयोध्या के तुलसी स्मारक भवन में आयोजित सम्मलेन में कई जिलों से आये रामभक्तों ने राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की। इस दौरान शिवसेना के यूपी प्रमुख अनिल कुमार बीजेपी पर हिंदुओं से विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवसेना के उत्तर प्रदेश प्रमुख अनिल कुमार ने बताया कि राम मंदिर निर्माण की कल्पना को साकार हो। राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के पास थी, लेकिन पार्टी आज सत्ता के लिए सब कुछ भूल गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब धार्मिक भावनाओं के तहत हिन्दुओं को विभाजित कर रही है। प्रमोशन में जातीय आधार पर कोटा की व्यवस्था में आ गई है। कहीं न कहीं हिन्दू समाज को बीजेपी ठगने का कार्य कर रही है।
राम मंदिर निर्माण के लिये तैयार हो रही सेना
उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले राम मंदिर का निर्माण 2019 के पूर्व नहीं बताते हैं। लेकिन शिवसेना तिथि भी बताएगी और राम मंदिर निर्माण करके भी दिखाएगी। जिस प्रकार शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बाबरी विध्वंस किया था, उसी तरह से बिना किसी समिति के राम मंदिर बनायेंगे। इसके लिए पुरे प्रदेश में 27 अगस्त से राम भक्त सम्मलेन कर रहे हैं और सेना तैयार की जा रही है।
बीजेपी नहीं बनवाना चाहती राम मंदिर : शिवसेना
भारतीय जनता पार्टी पर जुबानी हमला बोलते हुए शिवसेना के यूपी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी के लोगों की मंशा ही नहीं कि मंदिर निर्माण के लिए कोई कार्य करेंगे। उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए, जिसे वो भोग रहे हैं।
आज तक प्रभु राम के दर्शन करने नहीं आये मोदी
उन्होंने कहा कि अयोध्या के लिए 350 करोड़ रुपये का बजट आया था, लेकिन 50 करोड़ भी खर्च नहीं किया गया। आज केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देशाटन कर रहे है। जिस प्रभु राम की वजह से उन्हें सत्ता की प्राप्ति हुई, उस स्थान पर आज तक एक लड्डू भी चढ़ाने नहीं आये। यह हिंदू समाज के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव राज ठाकरे का जिस दिन आदेश होगा, हम राम मंदिर बनाने के लिए निकल पड़ेंगे।
देखें वीडियो...
Published on:
23 Apr 2018 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
