16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले बलिदानियों का होगा श्राद्ध, दीपदान कर होगी विदाई

राम मंदिर आंदोलन के दौरान बलिदान हुए कारसेवकों का पितृपक्ष में श्राद्ध और तर्पण करने किया जाएगा

2 min read
Google source verification
सरयू तट पर दीप जला कर होगी श्रद्धांजलि

सरयू तट पर दीप जला कर होगी श्रद्धांजलि

राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन से लेकर आज तक राम मंदिर के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले कारसेवकों राम भक्तों की आत्मा की शांति के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा आयोजित राम चरित मानस परायण अनुष्ठान आज समाप्त हो गया। जिसके पूर्ण आहुति के लिए 13 अक्टूबर कल शुक्रवार को सरयू के तट पर मुक्ति के लिए दीपदान करेंगे।

सरयू तट पर दीप जला कर होगी श्रद्धांजलि

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस समय पितृपक्ष चल रहा है यह वह काल है जब मृत आत्माओं की शांति के लिए विभिन्न कर्मकांड किए जाते हैं. राम मंदिर आंदोलन के लिए भी बड़ी संख्या में राम भक्तों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है. उनमें कुछ लोगों के नाम और उनका परिचय हमारे पास मौजूद है लेकिन ज्यादातर लोगों के परिचय हमारे पास नहीं है. उन सभी की आत्मा की शांति और उनकी मुक्ति के लिए 13 अक्टूबर की शाम 6:00 बजे से लेकर 7:00 बजे के बीच हम राम की पैड़ी परिसर में पहुंचकर हुत आत्माओं की शांति और उनकी मुक्ति के लिए दीपदान करेंगे।

अयोध्या में 9 दिन का होगा अनुष्ठान

वहीं बताया कि कांची काम कोटि के जगतगुरु शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती मंगलवार की देर रात अयोध्या के प्रमोद वन स्थित अपने आश्रम में पहुंच चुके हैं. वह 30 अक्टूबर तक अयोध्या में प्रवास करेंगे.राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राण न्योछावर करने वाले राम भक्तों की आत्मा की शांति के लिए होने वाले आयोजनों में हमने अनुष्ठान की भी योजना बनाई है जो की नवरात्र तक चलेगा. इस अनुष्ठान में जगतगुरु शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती के आश्रम से जुड़े दो विद्वान मां भगवती की आराधना कर पूजा अर्चना करेंगे जिससे दिवंगत राम भक्तों की आत्मा को मुक्ति मिले।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग