
राम मंदिर से पहले बनकर तैयार होगा श्रीराम एयरपोर्ट, अप्रैल 2023 में उतरेगा पहला विमान
अयोध्या. राम मंदिर निर्माण से पहले श्री राम एयरपोर्ट के रनवे विमान दौड़ने लगेगा। राम जन्मभूमि से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर एयरपोर्ट के रनवे को तैयार किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। आज अयोध्या के सांसद ने इस कार्य का निरीक्षण कर अप्रैल 2023 तक योजना को पूरा करने की जानकारी है।
राम मंदिर की तर्ज पर बन रहा श्री राम एयरपोर्ट
भगवान श्री रामलला के मंदिर का निर्माण हो रहा है राम मंदिर ट्रस्ट का दावा है कि जनवरी 2024 में भगवान श्री रामलला अपने मूल गर्भगृह पर विराजमान होंगे। इस दौरान देश-विदेश से लाखों भक्त भगवान के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे दिल को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार ने यात्री सुविधाओं को देखते ही बड़ी तैयारी कर रही है। अन्य राज्यों व विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के लिए अयोध्या में राम मंदिर से 10 किलोमीटर की दूरी पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तैयार किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की माने तो दिसंबर तक रनवे के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा और अप्रैल 2023 तक श्री राम एयरपोर्ट को तैयार कर लिया जाएगा।जिसके बाद रनवे पर विमानों का सफर शुरू हो जाएगा।
200 करोड़ की लागत से तैयार हो श्री जाम एयरपोर्ट
अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने आज का निरीक्षण किया और कार्य प्रगति की जानकारी भी ली। और कहा कि एयरपोर्ट का निर्माण 200 करोड़ रुपए से कराया जा रहा है। 116 करोड़ रुपए की लागत से रनवे बनाया जा रहा है बिल्डिंग 77 करोड़ पर में तैयार होगी। एयरपोर्ट में वह सारी फैसिलिटी होगी जो हिंदुस्तान के अन्य एयरपोर्ट में है। एयर कंडीशनर लिफ्ट एस्केलेटर की भी सुविधा होगी। अयोध्या के गरिमा के अनुरूप एयरपोर्ट भी राम मंदिर के मॉडल की तरह बनाया जा रहा है ताकि जब श्रद्धालु एयरपोर्ट पर उतरे तो उन्हें इस बात का एहसास हो कि वे भगवान राम की नगरी में है। इसी तरह से अयोध्या धाम का रेलवे स्टेशन भी राम मंदिर के अनुरूप ही बनाया जा रहा है।
Published on:
09 Jul 2022 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
