
एयरपोर्ट में दिखाई देगा मंदिर की झलक
राम मंदिर निर्माण से पहले अयोध्या में राम भक्तों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय श्री राम एयरपोर्ट के माध्यम से दुनिया के हर कोने से राम भक्त आसानी से पहुंच सकेंगे।
6 माह में बनकर तैयार हो जाएगा एयरपोर्ट
2023 में श्री राम एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। आधुनिक सुविधा के लैस एयरपोर्ट में राम मंदिर की झलक दिखाई देगी।
2024 में विराजमान होंगे राम मंदिर
भगवान रामलला मंदिर का अक्टूबर 2023 में प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा और भगवान रामलला जनवरी 2024 में अपने दिव्य भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे।
विमानों से अयोध्या पहुंचना होगा आसान
भगवान रामलला के मंदिर में विराजमान होने से पहले ही श्रीराम एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू हो जाएगी। देशों-विदेशों में बैठे राम भक्त हवाई सफर के माध्यम से अयोध्या आ सकेंगे और भगवान रामलला का दर्शन पूजन कर सकेंगे।
राम मंदिर से मिलता जुलता दिखाई देखेगी विल्ड़िंग
श्रीराम एयरपोर्ट को उन्हीं पत्थरों से तैयार किया जा रहा है। जिनसे श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हो रहा है। इस पर हुई नक्काशी भी श्रीराम मंदिर से मिलती जुलती दिखाई देने वाली है।
दो चरणों मे बनकर तैयार होगा एयरपोर्ट
राम मंदिर की तरह यह भी दो चरणों में तैयार होगा, पहला चरण रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के 3 महीने पहले तैयार हो जाएगा, तो दूसरा चरण 2025 में पूरी तरह श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के पहले पूरा हो जाएगा।
एयरपोर्ट में दिखाई देगा मंदिर की झलक
एयरपोर्ट मैनेजर राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि राम मंदिर की छवि पर ही पूरा एयरपोर्ट का लुक दे रहे हैं। इसी कोशिश में यह एयरपोर्ट जल्दी से पूरा होगा।
900 मीटर बढ़ाया गया एयरपोर्ट का रनवे
श्रीराम एयरपोर्ट पर दिन और रात दोनों समय विमानों का संचालन होगा। उसकी वजह से रनवे की लंबाई 900 मीटर बढ़ाई गई है। रनवे बिल्डिंग और स्ट्रक्चर में भी कुछ बदलाव किए जा रहे है।
जून माह तक होगा पूरा होगा रनवे का काम
जिसके कारण प्रथम चरण को लेकर निर्माण की तय समय सीमा लगभग 2 माह बढ़ गई है। इसके कारण अब जून 2023 तक एयरपोर्ट के सिविल और इलेक्ट्रिकल रनवे का काम पूरा हो सकेगा।
रातों में विमानों का होगा होगा लैंडिंग
एयरपोर्ट मैनेजर राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताते हैं कि फेज वन के लिए जो हमारा डे नाइट में लैंडिंग का प्रपोजल था। वह बाद में नाइट लैंडिंग में कन्वर्ट किया गया। नाइट लैंडिंग की वजह से कुछ पैरामीटर चेंज हुए हैं।
Published on:
06 Feb 2023 11:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
