20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी-योगी की जोड़ी बनवाएगी अयोध्या में भव्य राम मंदिर

श्री राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास का दावा, रामलला का मंदिर बनेगा तब मनेगी अयोध्या में असली दीवाली

2 min read
Google source verification
Ayodhya Case

Ayodhya Case

डॉ.संजीव

अयोध्या. आज छह दिसंबर है। पूरा देश 25 साल पहले यहां विवादित ढांचे के ध्वस्त होने की चर्चा कर रहा है, वहीं अयोध्यावासी रोज की तरह रामलला की पूजा-अर्चना में व्यस्त हैं। उनके मन में जल्द भव्य राम मंदिर निर्माण की उम्मीदें हिलोरें भर रही हैं। श्री राम जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास इस बार कुछ अधिक उत्साहित हैं। पत्रिका से बातचीत में वे कहते हैं, इस समय केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में योगी आदित्यनाथ के रूप में रामभक्त सरकारों का नेतृत्व कर रहे हैं। अब यही मोदी-योगी की जो़ड़ी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराएगी। इसके बाद ही अयोध्या असली दीवाली मनाएगी।

महंत नृत्यगोपाल दास की मणिरामदास छावनी में रोज की तरह भक्तों के आने का सिलसिला चल रहा था। बातचीत शुरू हुई तो महंत नृत्यगोपाल दास का उत्साह देखने लायक था। वे बोले हर राम भक्त और हर हिन्दू अयोध्या में रामलला के जन्म स्थल पर भव्य राम मंदिर देखना चाहता है। इस समय उसकी राह बहुत आसान दिख रही है। केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी के नेतृत्व में सरकारें चल रही हैं। ऐसे में मोदी और योगी की यह जोड़ी ही अयोध्या में भव्य़ राम मंदिर निर्माण का पथ प्रशस्त करेगी। देश का संत समाज भी इन दोनों से यही उम्मीद लगाए बैठा है।

भाजपा-आरएसएस से उम्मीदें

महंत नृत्यगोपाल दास कहते हैं कि देश को, और विशेषकर हिन्दू समाज को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से बहुत उम्मीदें हैं। ये दोनों संगठन न सिर्फ हिन्दूवादी हैं, बल्कि बीच-बीच में अपनी श्रद्धा व भावना का प्रगटीकरण करते रहते हैं। इनके साथ संत समाज व आम जनमानस भी सहयोगी भाव में है। इन्हें लगातार समर्थन मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। इसके लिए जरूरी है कि जनभावनाओं के अनुरूप अयोध्या में भव्य राम मंदिर बने। संतों व अन्य हिन्दू संगठनों ने इन दोनों संगठनों को अपनी भावनाओं से अवगत भी करा दिया है।

बढ़ेगा अयोध्या का पर्यटन

महंत नृत्यगोपाल दास के मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर बनने से न सिर्फ अयोध्या बल्कि पूरे प्रदेश का पर्यटन बढ़ेगा। देश-दुनिया से लोग यहां आएंगे और राम मंदिर सहित दर्शनीय स्थलों से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह योगी सरकार ने अयोध्या में भव्य दीवाली मनाने की पहल की है, उससे अयोध्या को लेकर उनकी गंभीरता का पता चलता है। अयोध्या को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन का केंद्र भी बनाया जा सकता है और प्रदेश सरकार इस ओर तत्पर भी लग रही है। वह दिन दूर नहीं, जब पूरी दुनिया से लोग रामलला व रामलीला के लिए खिंचे हुए अयोध्या चले आएंगे।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग