श्रीराम मंदिर का नया VIDEO, खूबसूरत नक्काशी और मूर्तियों से सजी हैं दीवारें
Ram Mandir Ayodhya: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर न्यास ने अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर का नया वीडियो जारी किया है। इसमें 5 मंडप के खंभे तैयार दिखाई दे रहे हैं। साथ ही दीवारों पर नक्काशी को कारीगर फाइनल टच देते दिख रहे हैं। वीडियो को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने गुरुवार को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा है कि हरि अनंत हरि कथा अनंता। कहहिं सुनहिं बहुबिधि सब संता॥ रामचंद्र के चरित सुहाए। कलप कोटि लगि जाहिं न गाए॥