श्रीराम स्तंभ राजस्थान के माउंट आबू से चलकर अयोध्या पहुंचा है. जिसे पितृपक्ष समाप्त होने के बाद एक अच्छे मुहूर्त में अयोध्या के मणि पर्वत क्षेत्र में सबसे पहले स्थापित किया जाएगा. आपको बता दे की अशोक सिंघल फाउंडेशन और M2k फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से पूरे देश भर में 290 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां पर श्रीराम स्तंभ स्थापित किए जाएंगे. यह सभी वही स्थान है जहां भगवान श्री राम ने वन गमन के दौरान यात्रा की और उन स्थानों पर रुके. इनका प्रारंभ अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक रहेगा इस दरमियान कल 290 स्थान पर यह स्तंभ लगाए जाएंगे।