16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या से रामेश्वरम तक 290 स्थानों पर लगेगा श्री राम स्तंभ, जाने सरकार नही तो किसने उठाई जिम्मेदारी

अयोध्या के मणिपर्वत पर श्री राम वन गमन की पहली शिला 30 सितंबर लगाई जाएगी।

2 min read
Google source verification
अशोक सिंघल फाउंडेशन करेगा सम्पूर्ण खर्च

अशोक सिंघल फाउंडेशन करेगा सम्पूर्ण खर्च

Ayodhya : भगवान राम लला के नगरी के साथ अब जिन-जिन जगह पर भगवान राम अपने वनवास काल में गए थे उन उन जगहों पर श्री राम स्तंभ लगाया जाएगा अयोध्या से रामेश्वरम तक बाल्मीकि रामायण में उल्लेखित सभी स्थलों पर श्री राम स्तंभ लगाया जाएगा जिसमें उस जगह की महिमा का वर्णन और श्लोक के साथ क्षेत्रीय भाषा में भावार्थ भी लिखा होगा।

पिंक सेंडस्टोन से हो रहा स्तंभ का निर्माण

स्वर्गीय अशोक सिंघल फाउंडेशन के नेतृत्व में भगवान राम के मंदिर में लगाए जा रहे पिक सेंडस्टोन के पत्थरों से स्तंभ का निर्माण किया जा रहा है। जिसका संपूर्ण खर्च राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख स्वर्गीय अशोक सिंघल के नाम से संचालित अशोक सिंघल फाउंडेशन के द्वारा उठाया जाएगा।

27 सितंबर को अयोध्या पहुंचेगा पहला स्तंभ

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भगवान राम अयोध्या से रामेश्वरम तक वनवास काल में जिन-जिन स्थानों गए थे जिनका जिक्र बाल्मीकि रामायण में है उन स्थानों पर पत्थर का स्तंभ लगाया जाएगा स्तंभ में संस्कृत का श्लोक और उसका हिंदी भावार्थ स्तंभ पर लिखा रहेगा स्तंभ 12/10 के क्षेत्र में लगाया जाएगा। जो 27 सितंबर को अयोध्या पहुंच जाएगा। पहले स्तंभ को मणि पर्वत पर लगाया जाना है वह अयोध्या पहुंच जाएगा स्तंभ लगाए जाने के लिए प्रशासनिक तौर पर विकास प्राधिकरण से बातचीत हो गई है और चिन्हित जगह को विकास प्राधिकरण को दिखाई भी गया है।

अशोक सिंघल फाउंडेशन करेगा सम्पूर्ण खर्च

वहीं चम्पतराय ने कहा कि श्री राम स्तंभ लगाने में सरकार का कोई भी खर्च नहीं होगा संपूर्ण खर्च को अशोक सिंघल फाउंडेशन करेगा। राम मंदिर में जिस तरह का पत्थर लगा है इस तरह के पत्थर से स्तंभ का निर्माण किया जाएगा स्तंभ में सेंडस्टोन पिंक कलर का लगाया जाएगा जो लॉन्ग लाइफ होता है और खूबसूरत भी लगता है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग