17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

46.51 करोड़ में नीलाम हुआ अयोध्या का श्री राम टावर, जाने इस टावर की खासियत

अयोध्या में नेशनल हाइवे पर 2018 से ही निर्माणधीन श्री राम टावर को किया गया नीलाम

less than 1 minute read
Google source verification
6 मंजिल का है निर्माणधीन श्री राम टावर

6 मंजिल का है निर्माणधीन श्री राम टावर

राम नगरी अयोध्या में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए नव्य अयोध्या के निर्माण और पर्यटकों के होटल व अन्य सुविधाओं को विकसित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में अयोध्या नेशनल हाईवे देवकाली बाईपास के पास बने श्रीराम टावर बिल्डिंग को मुंबई के एक बिजनेसमैन के द्वारा अयोध्या विकास प्राधिकरण के नीलामी की प्रक्रिया में प्राप्त कर लिया।

6 मंजिल का है निर्माणधीन श्री राम टावर

अयोध्या के साकेत पूरी के फेज 2 में अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा 2018 में आवासीय योजना के तहत 6 मंजिल के 32 अपार्टमेंट वाला श्री राम टावर बनाया जा रहा था। इस बीच नव्य अयोध्या समेत कई बड़े प्रोजेक्ट के आने के बाद यह योजना लुप्त होगा था। वहीं अयोध्या में पर्यटकों के लिये होटल खोले जाने की तैयारी में इस विल्ड़िंग को मुम्बई के बिजनेस को दिया गया है।

नीलामी प्रक्रिया में दी गई श्री राम टावर

अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र प्रताप सिंह बताते हैं कि इस टावर का नीलामी निकल गई थी। और इस बार यह हाइवे के किनारे स्थित श्री राम टावर जिसकी कीमत 46 करोड़ 50 लाख थी। और आज पांचवी बार हुई नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभाग करते हुए 46 करोड़ 51 लाख में खरीद लिया है।

होटल के साथ अन्य कई प्रोजेक्ट पर हो रहा कार्य

मुंबई से अयोध्या पहुंचे बिजनेसमैन चंदन की जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में होटल सहित कई प्रोजेक्ट पर काम करने की योजना बनाई गई है इसी कड़ी में यहां टावर को आज लिया गया है। और अब आगे की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग