
Ram Vivah Mahotsav Ayodhya
अयोध्या .जब किसी इंसान की शादी होती है तो वह उसकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन होता है और इस खास दिन को एंजॉय करने के लिए उसके परिवार के साथ नातेदार रिश्तेदार और पड़ोसी भी शामिल होते हैं ,लेकिन जरा गौर कीजिए कि जब सृष्टि को चलाने वाले भगवान के विवाह का दिन हो तो उल्लास और उत्साह की सीमा क्या होगी . फिर भी अगर आपको एहसास नहीं हो रहा है तो चले आइए अयोध्या जहां पर भगवान श्री राम के विवाह का उल्लास बिखरा हुआ है .अगहन पंचमी तिथि पर भगवान श्री राम के विवाह महोत्सव में शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं . अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में जानकी महल और विआहुति भवन में भगवान श्री राम के विवाह उत्सव का उल्लास बरबस ही लोगों को आकर्षित कर रहा है .
राम बारात के नैनाभिराम दृश्य की परिकल्पना लिए श्रद्धालु जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे हैं
विवाह पंचमी तिथि के अवसर पर गुरुवार की शाम 7:00 बजे अयोध्या के सैकड़ों मंदिरों से भगवान श्री राम की बारात निकलेगी घोड़ी पर सवार चारों भाइयों के स्वरुप के दर्शन के लिए नगर के मार्गों पर दोनों तरफ असंख्य पुरुष और महिला श्रद्धालु कतारबद्ध होकर प्रतीक्षा कर रहे हैं .गाजे-बाजे हाथी घोड़े से सजी इस बारात का दर्शन करने मात्र से विशेष पुण्य की प्राप्ति की अवधारणा को आत्मसात कर लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं . जानकी महल परिसर में सुबह से ही जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं ,ढोल की धुन पर महिलाएं सोहर गीत गा रही हैं तो शहनाइयों की आवाज इस बात का एहसास कराती है कि उस मंगल घड़ी के आने में अब कुछ ही वक्त से बचा है जब भगवान श्रीराम का जनक नंदिनी सीता के साथ परिणय बंधन बाँधा जाएगा . इस मांगलिक क्षण को अपनी आंखों में कैद करने के लिए राम भक्त श्रद्धालु अयोध्या में बाट जोह रहे हैं ,देर शाम निकलने वाली राम बारात के नैनाभिराम दृश्य की परिकल्पना लिए श्रद्धालु जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे हैं और कुछ इसी तरह की तस्वीर अयोध्या की हर सड़क हर गली की है जहां भगवान राम के विवाह का उल्लास बिखरा हुआ है.
Published on:
23 Nov 2017 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
