
shri shri ravi shankar
अयोध्या. राम जन्मभूमि मंदिर व बाबरी मस्जिद विवाद को कोर्ट के बाहर सुलह समझौता के माध्यम से सुलझाने के लिए श्री श्री द्वारा पक्षकारों के साथ अयोध्या में होने वाली बैठक को टाल दिया गया है। जिसकी जानकारी आर्ट अॉफ लिविंग के डॉयरेक्टर गौतम विज ने दी। मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर कोर्ट ने 8 फरवरी के बाद 14 मार्च की तिथि देने के बाद एक बार फिर समझौते की उम्मीद जग उठी थी। इसको लेकर श्री श्री ने कवायद शुरू कर दी थी लेकिन आपसी विवादों के घेरे में यह पहल भी समाप्त होती दिख रही है।
अयोध्या में 20 फरवरी को होने वाला बैठक टला
श्री श्री के नजदीकी व आर्ट अॉफ लिविंग के डायरेक्टर गौतम विज ने एक प्रेस नोट में बताया है कि 20 फरवरी को अयोध्या में श्री श्री के माध्यम से होने वाली बैठक टाल दिया गया है। तथा बताया कि इस बैठक से अमर नाथ मिश्रा से कोई सम्बन्ध नहीं रहा है तथा श्री श्री से इनका कोई सम्बन्ध नहीं है और न कोई प्रतिनिधि है। यह बैठक अयोध्या के मंदिर मस्जिद विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने का प्रयास है। यह मसला कोर्ट के बाहर सौदे और संघर्ष से नहीं सौहार्दपूर्वक हल करना होगा। जिससे देश में भाईचारा और शन्ति का माहौल बना रहा।
पक्षकारों ने भी माना कि कोर्ट का फैसला ही सही
अयोध्या में होने वाले बैठक के पहले दिन से शुरू हो चुका था जिसके बाद फैजाबाद के भी कई इमाम ने इस बैठक में मुस्लिम लोगों को दूरी बनाये रखने का फतवा भी जारी किया गया था। फिलहाल अब इस मामले के पक्षकारों ने भी कोर्ट के फैसले को मानने की बात कह रहे है। इस मामले के मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने बताया कि अब किसी सुलह समझौते की बात नहीं करना अब जो सुप्रीम कोर्ट कहेगा वही माना जाएगा। निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास बताया कि अब समझौते की आवश्यकता नहीं है हमें आशा है कि अब जल्द फैसला हमारे पक्ष में है।
Published on:
17 Feb 2018 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
