
यूपी के कई जिलों में जारी हुआ अलर्ट
अयोध्या समित यूपी के जनपदों में भीषण बारिश के संकेत मौसम विभाग द्वारा मिल रहे हैं अगले 24 घंटे में जोरदार बारिश यूपी के कई हिस्सों में होने जा रहे हैं। अब कुछ जिलों में हो रही उमस भी समाप्त हो गया है।
यूपी के जनपदों में गिरा तापमान
आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग ने जानकारी दिए की अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में 30 डिग्री तक पहुंच गया है। और अगले 24 घंटे में कई शहरों में भीषण वर्षा होगी। और तेज हवाएं भी चलेंगी।
कही बादल तो कही शुरू ही बारिश
मौसम विभाग की माने तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने एवं कहीं - कहीं हल्की बर्षा होने की संभावना है। इस साथ ही औसत तापमान सामान्य से अधिक बने रहने और पछुआ हवा के सामान्य गति से चलने की संभावना है।
24 घण्टे में पूर्वी यूपी में बदलेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आगामी 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम बदलाव होने के साथ 6.3 की गति से हवाएं उत्तर से पश्चिमी की दिशा में चलने के आसार हैं। औसत तापमान भी सामान्य से और कम होने की संभावना है।
यूपी के कई जिलों में जारी हुआ अलर्ट
अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, अमेठी, उन्नाव, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, वाराणसी, बस्ती, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, कानपुर, मुरादाबाद, रायबरेली, मिर्जापुर, प्रयागराज, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी में अगले 24 घंटे में भीषण बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
Published on:
07 Jul 2023 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
