28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Monsoon Update : 12 घण्टे में यूपी के 6 शहरों में वज्रपातय और तूफानी बारिश के संकेत, IMD का रेड अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट में शामिल 6 शहरों के नाम जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रदेश भर में अलग-अलग बारिश के संकेत

प्रदेश भर में अलग-अलग बारिश के संकेत

यूपी में एक फिर मानसून एक्टिव होने के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है। IMD की रिजॉर्ट में बताया गया है कि अगले 12 घण्टे में 6 शहरों में बज्रपात और तूफानी बारिश आने के संकेत है। इसके साथ यूपी के कई जिलों को रेड अलर्ट जारी किया गया है। और अगले 3 तीन इसी तरह बारिश होने की संभावना है।

अगले कुछ घन्टें में जोरदार बारिश

अयोध्या समित यूपी के कई अधिक जनपदों में झमाझम बारिश शुरू हो गई हैं। अयोध्या समेत यूपी के कई हिस्सों में भी बारिश होने जा रही हैं। जिसको लेकर मौसम विभाग ने यूपी के जनपदों को बारिश के लिए अलग अलग जोन में रखा है।

प्रदेश भर में अलग-अलग बारिश के संकेत

प्रदेश के जनपदों को रेड जोन, ऑरेंज जोन और यलो जोन रखा है। इन जनपदों में ऑरेंज जोन अधिक बारिश और यलो जोन में हल्की बारिश की संभावना बताई गई है। वहीं रेड जोन बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला जिले को रखा गया है। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग ने जानकारी दिया है कि अगले कुछ घण्टे में तापमान गिरावट और मूसलाधार बारिश हों सकती है।

इस जनपदों में भारी बारिश

यलो जोन में अयोध्या, अमरोहा, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, अंबेडकरनगर, आगरा, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हाथरस, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, मऊ, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, वाराणसी, कासगंज के नाम शामिल हैं।

रेड ज़ोन में बज्रपात के संकेत

वहीं रेड ज़ोन के अंतर्गत लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बरेली, रायबरेली,अमेठी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, गोंडा, सुल्तानपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर में वज्रपात और भारी बारिश होने की संभावना है।