13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SPG ने संभाली दीपोत्सव की सुरक्षा, थल और नभ में दिखेंगे सुरक्षा जोन

अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री की सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने साकेत महाविद्यालय, राम कथा पार्क, राम की पैड़ी का किया निरीक्षण

2 min read
Google source verification
SPG ने संभाली दीपोत्सव की सुरक्षा, थल और नभ में दिखेंगे सुरक्षा जोन

SPG ने संभाली दीपोत्सव की सुरक्षा, थल और नभ में दिखेंगे सुरक्षा जोन

अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में छठे दीपोत्सव के भव्य आयोजन की सुरक्षा अब एसपीजी के हवाले कर दिया गया है। इसके साथ ही 3 जोन 8 सेक्टर में अयोध्या की सुरक्षा को रखा गया है। तो वहीं इस आयोजन में शामिल हो रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा एजेंसियों ने भी आज पूरे कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है। इसके साथ ही वायु सेना के हेलीकॉप्टर ने भी अयोध्या सहित आसपास के क्षेत्र के सुरक्षा जोन की निगरानी की है।

दिव्य और भव्य होगी अयोध्या की दीपोत्सव

दरसल राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की बेहद भव्य और दिव्य मनाए जाने की तैयारी की जा रही है। पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है तो वहीं इस पूरे आयोजन में पहली बार देश के प्रधानमंत्री बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं साकेत महाविद्यालय पर उनका हेलीपैड बनाया गया है तो वह राम कथा पार्क में भगवान श्री राम माता सीता और लक्ष्मण के आगमन पर राजतिलक भी करेंगे इसके बाद सीधे मा सरयू की आरती कर छठे दीपोत्सव में 17 लाख से दीपोत्सव से बनने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड के गवाह भी बनेंगे। और इस दौरान पूरी दुनिया की नजर अयोध्या पर होगी।

एसपीजी के अधिकारियों सुरक्षा का जायजा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर अब विशेष सुरक्षा कवच को तैयार किया जा रहा है प्रधानमंत्री की शामिल होने वाले प्रमुख स्थलों को एसपीजी की सुरक्षा में कवर कर लिया अब विशेष सुरक्षा के तहत ही इस पूरी दीपोत्सव के आयोजन की तैयारी को अंतिम रुप दिया जा रहा है। तो वही अयोध्या के साकेत महाविद्यालय पर पहुंचा वायु सेना का हेलीकॉप्टर को कई बार उतारने के बाद हेलीपैड स्थल की सुरक्षा की भी निगरानी की गई है साथ ही इस हेलीकप्टर में सवार सुरक्षा अधिकारियों ने अयोध्या के आसपास सुरक्षा जोन को भी तैयार किया जा रहा है। इस दरमियान अयोध्या के जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एसपीजी के अलावा बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहे।