26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर निर्माण कार्य को देख तसल्ली हुए श्री श्री रविशंकर अयोध्या में बनाएंगे मेडिटेशन हाल

आर्ट ऑफ लिविंग के अध्यक्ष आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर आज अयोध्या दौरे पर पहुंचे, जहां राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण की तैयारियों का भी देखा और कहा कि जल्द पूरा होगा भक्तों की मनोकामना

less than 1 minute read
Google source verification
राम मंदिर निर्माण कार्य को देख तसल्ली हुए श्री श्री रविशंकर अयोध्या में बनाएंगे मेडिटेशन हाल

राम मंदिर निर्माण कार्य को देख तसल्ली हुए श्री श्री रविशंकर अयोध्या में बनाएंगे मेडिटेशन हाल

अयोध्या. काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन में शामिल होने के बाद अयोध्या पहुंचे आर्ट ऑफ लिविंग के अध्यक्ष श्री श्री रविशंकर ने राम जन्मभूमि परिसर में श्री राम लला का दर्शन किया। तो वही मंदिर निर्माण की तैयारियों को भी देखा। उनके साथ ही राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से भी मुलाकात की। और जल्द ही श्री श्री रविशंकर अयोध्या में सरयू तट के पास मेडिटेशन हॉल बनाने जा रहे है।

अयोध्या में मेडिटेशन हॉल बनाएंगे श्री श्री रविशंकर

राम नगरी अयोध्या में चल रहे मंदिर निर्माण के साथ विकास संबंधित तमाम योजनाओं के बीच अयोध्या विकास प्राधिकरण धार्मिक संगठन व संस्थाओं के साथ धार्मिक और वैदिक रूप से भी विकसित करने का कार्य भी कर रहा है। और देश के कई संस्थाओं को अयोध्या में जमीन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे अलग-अलग संस्थाओं के भवनों का भी निर्माण किया जा सके। उसी के तहत अयोध्या में आर्ट ऑफ लिविंग के अध्यक्ष श्री श्री रविशंकर प्रसाद एक मेडिटेशन हॉल बनाए जाने की योजना तैयार की है। जिसकी तैयारी का जायजा लेने के लिए आज अयोध्या पहुंचे।

वाराणसी की तरह अयोध्या का भी होगा भव्य स्वरूप

श्री श्री रविशंकर ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण बहुत ही अच्छा चल रहा है। इतनी तेजी से प्रगति का कार्य चल रहा है की बहुत ही सभी भक्तों की मनो कामना मंदिर को देखने था वह साकार होगा। और बहुत ही सुंदर ढंग से इंजीनियर व समर्पित लोग यहां पर कार्य कर रहे हैं। वही कहा कि देश जिस प्रकार से वाराणसी का नया भव्य स्वरूप सामने आ रहा है। उसी तरह अयोध्या भी होगा। कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा भी अयोध्या में एक भवन का निर्माण किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग