10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री श्री रविशंकर ने कहा कोर्ट के फैसले को लोग अभी मान लेंगे, लेकिन आने वाले समय में फिर होगा विरोध

श्रीराम की जन्मभूमि तो वहां है और मंदिर तो बनेगा, ये हम सुनते आए हैं, लेकिन दोनों समुदायों में साम्प्रदायिक सौहार्द की बात होनी चाहिए।

1 minute read
Google source verification
Sri Sri Ravishankar

Sri Sri Ravishankar

लखनऊ. श्रीराम की जन्मभूमि तो वहां है और मंदिर तो बनेगा, ये हम सुनते आए हैं, लेकिन दोनों समुदायों में साम्प्रदायिक सौहार्द की बात होनी चाहिए। उक्त बातें श्री श्री रविशंकर ने लखनऊ के स्मृति उपवन में चल रहे अनुग्रह उत्सव कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जो फैसला करेगा वो लोग अभी तो मान लेंगे, लेकिन आने वाले समय में उनकी पीढ़ियां फिर से विरोध में खड़ी हो जाएंगी। इलाहाबाद हाइकोर्ट ने फैसला तो दे दिया। अगर मस्जिद और मंदिर बन जाए तो 50 हजार लोग सुरक्षा करेंगे। वहां के लोगों ने मुझसे कहा कि यहाँ तो 22 मस्जिद हैं। कहीं और बन जाए। ये तो सुनहरा मौका है। कितने सारे मुस्लिम भाई बहन और संगठन के युवा हमारे साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक आएं। ये कांटा अब उखाड़ फेंक देना चाहिए।

ये तो बुद्धिमत्ता नहीं अहंकार है- श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर ने कहा कि अगर हिन्दू समाज को जमीन मिले और मुस्लिम समाज को 4-5 एकड़ फैजाबाद में जमीन मिल जाए, तो वहाँ मस्जिद भी बन जाएगा। आने वाली पीढ़ियों के लिए ये झगड़ा एक साथ खत्म हो जाएगा। कुछ मुस्लिम पक्षकार कह रहे हैं कि हम पहले जीतेंगे फिर देंगे। लोगों के मन में आघात आने के बाद देंगे, ये तो बुद्धिमत्ता नहीं अहंकार है। कुछ लोग कहते हैं हम जीत के करीब हैं। आप गुरूजी क्यों जाते हैं उनके पास। हम जश्न मनाएंगे जीत का। फिर तो दरार आ जाएगी। दोनों लोग उत्सव मनाएं ये मेरा विचार है। जो बुद्धिमान है वो सहमत हो रहा है, सुप्रीम कोर्ट भी चाहती है कि कोर्ट के बाहर समाधान कर लें। बहुत लोग डर कर बैठे हैं। बहुत से चाहते हैं। उलझन बनी रहे और उनका फायदा हो, हम सबसे मिलने को कह रहे हैं। थोड़ा सब्र तो करो। हमारा हाथ में लिया हुआ काम आजतक फेल नहीं हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग