19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya : पीसीएसजे में चयनित मेधावियों का एसएसपी अयोध्या आशीष तिवारी ने किया सम्मान

एसएसपी अयोध्या के कार्यालय में आयोजित हुआ PCSJ में चयनित मेधावियों का सम्मान समारोह

less than 1 minute read
Google source verification
SSP Ayodhya Ashish Tiwari honored PCSJ Exam Pass youth

Ayodhya : पीसीएसजे में चयनित मेधावियों का एसएसपी अयोध्या आशीष तिवारी ने किया सम्मान


अयोध्या :( Ayodhya ) जनपद का नाम रोशन करने वाले पीसीएसजे ( PCSJ ) में चयनित 5 मेधावियों को ( SSP Ayodhya ) एसएसपी आशीष तिवारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन ( ayodhya police ) एसएसपी कार्यालय में हुआ जहां पर अधिकारियों व अभिभावकों की मौजूदगी में पीसीएस जे में चयनित मेधावियों का उत्साहवर्धन किया गया। पीसीएस जे में चयनित पुलिस लाइन ( Police Line Ayodhya ) में तैनात उपनिरीक्षक परिवहन शाखा के पुत्र मनीष यादव शहर के जाने-माने आयकर ( incom tax ) अधिवक्ता अखिलेश शाह की पुत्री अनन्या शाह शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट की भतीजी दीक्षा अग्रवाल रुदौली के चिकित्सक पुष्कर यादव की पुत्री संज्ञा यदुवंशी व राम नगरी के रहने वाले सौरभ ओझा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एसएसपी अयोध्या के कार्यालय में आयोजित हुआ PCSJ में चयनित मेधावियों का सम्मान समारोह

पांचों मेधावियों ने पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण कर अयोध्या जनपद का नाम रोशन किया है। इस दौरान ( SSP Ayodhya Ashish Tiwari ) एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि सच्ची लगन और मेहनत के बल पर बड़ी से बड़ी ऊचाइयों को छुआ जा सकता है | इन सभी युवाओं ने अपने परिश्रम के बल पर इस सफलता को प्राप्त किया है इसके लिए मै सभी को बढाई देता हूँ और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ |


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग