24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya Police : सादे कपड़ों में बुलेट पर सवार होकर थाने के अन्दर पहुंचे एसएसपी मचा हड़कंप

जनपद में चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसएसपी अयोध्या ने दिखाई सक्रियता

2 min read
Google source verification
SSP Ayodhya Police inspected Thana Poora Kalandar

Ayodhya Police : सादे कपड़ों में बुलेट पर सवार होकर थाने के अन्दर पहुंचे एसएसपी मचा हड़कंप

अयोध्या : जनपद अयोध्या ( Ayodhya ) में अपराध नियंत्रण और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के बीच जिले के एसएसपी आशीष तिवारी ( SSP Ayodhya Ashish Tiwari ) खुद भी बेहद सक्रिय हैं . पुलिस की सक्रियता परखने के लिए जहां शहरी और देहात क्षेत्र में लूट और चोरी की घटनाओं का डेमो किया गया .वहीँ एसएसपी आशीष तिवारी ( SSP Ayodhya ) खुद भी औचक निरीक्षण कर थानों का हाल चाल ले रहे हैं . अयोध्या के थाना पूरा कलंदर ( Poora Kalandar ) में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक सादे कपड़ों में अपनी बुलेट मोटरसाईकिल से एसएसपी आशीष तिवारी पूरा कलंदर थाने पहुँच गए .

ये भी पढ़ें - #UPpolice यूपी पुलिस का एक चेहरा ये भी : सिर्फ डंडा ही नही चलाती है पुलिस अपने हांथों से खाना भी खिलाती है यकीन न हो तो पढ़ें ये खबर

जनपद में चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसएसपी अयोध्या ने दिखाई सक्रियता

पहले तो पुलिसकर्मी ये समझ ही नही पाए की आखिर ये कौन साक्ष है जो हेलमट लगाये बाइक लिए सीधे थाने के अन्दर तक आ गया . जब एसएसपी ने हेलमेट उतारा तो पुलिसकर्मियों को समझ में आया कि आखिर बाइक सवार व्यक्ति कौन है . जिसके बाद जिले के कप्तान ने कार्यालय के रजिस्टरो को चेक किया ,वहीँ कुछ पुलिस कर्मियों को ड्यूटी पर सतर्क पाए जाने पर उनकी तारीफ भी की .

ये भी पढ़ें - बड़ी खबर : अयोध्या में रामलला के मुख्य अर्चक ने पत्र लिख कर जताई थी नाराजगी

जिले में लगातार हुई अपराध की वारदातों के बाद बेहद सक्रिय है जिले की पुलिस

थाना पूराकलंदर का औचक निरीक्षण करते हुए एसएसपी ने कार्यालय के रजिस्टर को चेक किया, क्राइम रजिस्टर व बीट रजिस्टर अपडेट रखने का निर्देश दिया . जिसके बाद एसएसपी अयोध्या ने थाने पर बने बैरको का निरीक्षण किया गया .वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ये भी कहा कि इसी तरह से औचक निरीक्षण किसी भी थाना क्षेत्र एवं किसी भी समय मेरे द्वारा किया जा सकता है .

ये भी पढ़ें - अभी अभी : अयोध्या में हुई हैरान करने वाली घटना, कुछ ही मिनटों में जलकर राख हुई भारी भरकम ट्रक, तमाशा देखते रह गए लोग


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग