20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले पुजारियों के वेतन में हुई बढ़ोतरी

राम जन्मभूमि परिसर में रामलाल की सेवा करने वालों को पुजारी व कर्मचारियों का बढ़ाया गया वेतन  

Google source verification

Ayodhya : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले रामलला के सेवकों को अब सरकारी जैसी सुविधाएं मिलने लगी है। रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बताते हैं कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पहले ही पुजारी का कर्मचारियों को लेकर सभी सुविधाएं दिए जाने की घोषणा की थी। जिसको लेकर आज पुजारी और कर्मचारियों के वेतन में भी वृद्धि कर दिया है। उनके मुताबिक मुख्य पुजारी को लगभग 32000 और सहायक पुजारी को 31 हजार का वेतन मिलने लगा है। तो वही किराए पर रहने वाली पुजारी को किराया भत्ता भी दिया जा रहा है और जल्द ही उन्हें चिकित्सा सुविधा सहित अन्य सुविधाओं को भी मिलेगा।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है मंदिर निर्माण के साथ जनवरी में रामलला अपने मूल गर्भगृह के भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। इसके बाद से उनके पूजन पद्धति में भी बदलाव करते हुए रामानंद संप्रदाय के तहत विशेष पूजन करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा गठित धार्मिक समिति का गठन किया गया है जिसके तहत पुजारी को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश