श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के 85वें जन्मोत्सव समारोह में पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि रामनगरी में राममंदिर का निर्माण अयोध्या के V इतिहास की बड़ी उपलब्धि है। इसमें मोदी और योगी जी का योगदान है। रामलला व अयोध्या का दर्शन किसी भी सनातन संस्कृति को मानने वालों के लिए गौरव की बात होती है। प्रधानमंत्री के कार्यकाल के नौ साल पूरे होने पर कहा कि प्रधानमंत्री ने नौ वर्षों में नव रत्न क्या कितने रत्न दिए हैं। अयोध्या एक अंतरराष्ट्रीय शहर बनकर उभर रहा है। विपक्ष के लोग जो आलोचना में चिल्लातें हैं, भविष्य में मथुरा, काशी व अयोध्या अर्थ प्रबंधन का सबसे बड़ा केंद्र बनेेगा। धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से ही नहीं रोजगार के अवसर भी सृजित होगें। व्यापारियों के लिए स्वर्ण नगरी बनकर उभरेगी अयोध्या। पीएम मोदी व सीएम योगी ने जो कहा वह किया। कोहिनूर हीरा वापस आ गया। राममंदिर निर्माण भी कोहिनूर जैसा अवसर है।