24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में लगाई गई संत रामानुजाचार्य की पहली प्रतिमा, 12 अक्टूबर को सीएम योगी करेंगे अनावरण

अयोध्या में 120 वर्ष पुरानी अम्मा जी की राधा कृष्ण मंदिर में लगाई जाएगी पहली संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा

less than 1 minute read
Google source verification
अयोध्या में लगाई गई संत रामानुजाचार्य की पहली प्रतिमा, 12 अक्टूबर को सीएम योगी करेंगे अनावरण

अयोध्या में लगाई गई संत रामानुजाचार्य की पहली प्रतिमा, 12 अक्टूबर को सीएम योगी करेंगे अनावरण

अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में पहली बार संत रामानुजाचार्य के जयंती पर 4 फुट प्रतिमा लगाई गई है। यह प्रतिमा अयोध्या के ऋणमोचन घाट क्षेत्र स्थित 120 वर्ष पुराने अम्मा जी की राधा कृष्ण मंदिर स्थापित की जा रही है। 12 अक्टूबर को इस प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। जिसमे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या की साधु संत भी मौजूद होंगे।

अयोध्या में 4 फुट बनी प्रतिमा का अनावरण

अयोध्या की राम जन्म भूमि से महज 1 किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित दक्षिण शैली पर बनी अम्मा जी की राधा कृष्ण मंदिर में संत रामानुजाचार्य की 1000वीं जयंती को उत्सव के साथ मनाये जाने की तैयारी है। जयंती पर अयोध्या में संत रामानुजाचार्य की 4 फुट की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। दक्षिण शैली के पूजा विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ आयोजन प्रारंभ होगा तीन दिवसीय आयोजन में 12 अक्टूबर को रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जाएगा।

अयोध्या में बनेगा रामानुजाचार्य के नाम से मार्ग और चौराहा

अयोध्या में साधु संतों ने पहले ही संत रामानुजाचार्य और रामानंदाचार्य के नाम से प्रतिमा स्थापित किए जाने और चौराहा व मार्ग बनाए जाने को लेकर प्रयासरत थे। जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी संतों ने मुलाकात कर मार्ग को बनाए जाने की मांग की थी। माना कि जल्द ही रामानुजाचार्य की प्रतिमा स्थापित किए जाने के बाद चौराहा वह मार्ग बनाए जाने का निर्णय भी प्रदेश सरकार ले सकती हैं।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग