
साकेत महाविद्यालय के बिल्डिंग पर चढ़ा छात्र नेता ने लगाया छलांग,
अयोध्या : साकेत महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए तीन छात्र ऊंचे बिल्डिंग पर चढ़ गया और देखते देखते छलांग लगा दी। वही महाविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन देखता रहा गया 6 घंटे से अधिक चले ड्रामे के बाद 24 दिसंबर को अंतिम निर्णय लेने पर सहमति बनी।
अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में नए सत्र में छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर परिसर में छात्र नेताओं द्वारा 3 दिनों से चल रहे अनशन समाप्त होने के दूसरे दिन फिर से छात्र नेताओं उग्र प्रदर्शन शुरू हो गया और देखते ही देखते तीन छात्र अजय सिंह, मोहित यादव, रुद्र प्रताप सिंह महाविद्यालय के ऊंचे बिल्डिंग पर चढ़ गए और छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग करने लगे समर्थन में पहुंचे अन्य छात्रों ने कैंपस में जमकर हंगामा काटा इस दौरान मौके पर पहुंचे सुरक्षा अधिकारियों छात्रों के बीच कैंपस के अंदर घुसने को लेकर हाथापाई भी हुई जिसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य इस मामले को शांत कराने पहुंचे जहां छात्रों ने जमकर खरी खोटी सुनाई और तानाशाह रवैया का आरोप लगाया। तो वहीं जिला प्रशासन इस मामले को शांत कराए जाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन व छात्र नेताओं के बीच बैठक कराया जिसमें 24 दिसंबर को चुनाव कराए जाने पर विचार करने के लिए समय दिया गया। वहीं दूसरी ओर बिल्डिंग पर चढ़े छात्रों में एक छात्र रूद्र प्रताप सिंह ने छलांग लगा दी इस दौरान दूरी अधिक ना होने के कारण कम चोटें आई जिन्हें जिला प्रशासन ने एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां छात्र का इलाज किया जा रहा है।
Published on:
18 Dec 2020 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
