27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरयू में डूबे लखनऊ कॉलेज के 6 छात्र, SDRF की टीम ने 5 को बचाया 1 लापता, जाने कैसे हुई घटना

लखनऊ से अयोध्या सरयू नदी स्नान करने पहुंचे 6 छात्र अचानक गहरे पानी में जाने पर डूबने की हुई घटना

2 min read
Google source verification
लापता युवक की तलाश में एसटीआरएफ की टीम

लापता युवक की तलाश में एसटीआरएफ की टीम

अयोध्या में सरयू स्नान करने पहुंचे लखनऊ के आर्किटेक्चर कॉलेज के छात्र अचानक डूबने लगे। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम 5 छात्रों को रेस्क्यू सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

सरयू में अभी भी लापता है एक छात्र

अभी भी 1 छात्र लापता है। अभी भी छात्र की तलाश जा रही है। वही मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

लखनऊ के एक कॉलेज में पढ़ने वाले है छात्र

अयोध्या के सरयू घाट पर स्नान करने के लिए लखनऊ की आर्किटेक्चर कॉलेज के छात्र आज अयोध्या पहुंचे थे।

एसडीआरएफ ने बचाई 5 की जान

सरयू नदी में स्नान करते समय 1 छात्र के गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए 5 छात्र भी बचाने के लिए पानी मे चले गए।

इस दौरान डूबने की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पहुंची। रेस्क्यू कर 5 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

अलग-अलग जनपदों के है सभी छात्र

जिसमे मेरठ के दीपक पुत्र भीम मेरठ , अमरोहा के अर्पित ठाकुर पुत्र अजय ठाकुर , लखनऊ के विशाल कटियार पुत्र अरविंद कटियार, कानपुर नगर के अंश कटियार पुत्र भानू प्रताप कटियार, गाजियाबाद के एस त्यागी पुत्र अनुज त्यागी शामिल है।

मेरठ का छात्र है लापता

वह इस घटना के दौरान अभी भी एक छात्र मेरठ के दीपांशु कुमार पुत्र वालकेश कुमार लापता की तलाश की जा रही है।

लापता युवक की तलाश में एसटीआरएफ की टीम

SDRF टीम प्रभारी विशंभर दयाल ने जानकारी दी है।कि ड्यूटी पर उपस्थित आरक्षी मोहन यादव आरक्षी प्रमेश हुड्डा आरक्षी रोहित तिवारी मौके पर पहुंचकर छात्रों की जान बचाया है। तो वही बताया कि अभी भी लापता युवक की तालाश की जा रही है।

घटना के बाद परिजनों को दी गई सूचना

अयोध्या कोतवाली निरीक्षक मनोज कुमार बताते हैं कि सभी युवकों से पूछताछ की जा रही है। दिए गए जानकारी के मुताबिक परिजनों को सूचना दे दी गई है।

तो वही कहा कि सरयू नदी में जल पुलिस व प्राइवेट गोताखोरों के माध्यम से युवक की तलाश की जा रही है।