
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तीन हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके खिलाफ, राजस्थान समेत यूपी में करणी सेना के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच, अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का ट्एक ट्वीट भी सामने आया है।
महंत राजू दास ने किया ट्वीट
दरअसल, 5 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे तीन हथियारबंद व्यक्तियों सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को घर में घुसकर गोली मारी थी। इसके बाद 6 दिसंबर रात 12 बजकर 43 मिनट पर महंत राजू दास ने एक ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, “इतिहास गवाह है क्षत्रियों को सिर्फ छल से मारा जा सकता है बल से नहीं। घर मे बैठकर चिल्लाओ जय भवानी हर हर महादेव जय श्री राम।” ऐसे में कहा जा रहा है कि उनका यह ट्वीट सीधे तौर पर राजस्थान में हुए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Sukhdev Singh Gogamedi Murder: मात्र 19 सेकेंड में हुआ था खुनी खेल, प्रदर्शनकारियों ने जाम किया आगरा हाइवे
प्रदर्शनकारियों ने रखी ये मांग
आपको बता दें कि इस वारदात का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हत्यारों में घर में घुसकर मात्र 19 सेकेंड में इस घटना को अंजाम दिया। ऐसे में प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जल्द से जल्द हत्यारों को फांसी दी जाए।
Updated on:
06 Dec 2023 03:02 pm
Published on:
06 Dec 2023 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
