
बड़ी खबर : सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कोर्ट में कहा हमने कभी नही माना राम चबूतरा भगवान राम का जन्मस्थान
अयोध्या : सुप्रीम कोर्ट में चल रही बाबरी मस्जिद ( babari Masjid ) राम मंदिर केस ( Ram Mandir Case ) की नियमित सुनवाई में सुन्नी वक्फ बोर्ड ( Sunni Waqf Board ) के अधिवक्ता जफरयाब जिलानी ने साफ़ कर दिया है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने यह कतई स्वीकार नहीं किया है कि राम चबूतरा ( Ram Chabutara ) भगवान राम का जन्मस्थान है. हमारा कहना यह है कि यह हिंदुओं का विश्वास है और जिला जज की इस मामले में ऑब्जर्वेशन के बाद हमने इस संदर्भ में कोई कदम नहीं उठाया. जज ने कहा था कि ये राम चबूतरा भगवान राम का जन्मस्थान है. हमने कभी अपनी ओर से नहीं कहा कि ये जन्मस्थान है. ख़ास बात ये है कि जफरयाब जिलानी ने ही मंगलवार को 30 वें दिन की सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा था कि राम चबूतरा राम का जन्मस्थान है और इस पर उन्हें कोई ऐतराज नहीं है |
मंगलवार को 31 वें दिन की सुनवाई के दौरान जफरयाब जिलानी ने कोर्ट में कहा कि कल हमने यह नहीं कहा कि 'राम चबूतरा जन्मस्थान है.' हमने कहा था कि 1886 में फैजाबाद कोर्ट के जज ने कहा था कि 'राम चबूतरा' भगवान राम का जन्मस्थान है. हमने उस फैसले को कभी चुनौती नहीं दी. हमने अपनी ओर से नहीं कहा कि ये जन्मस्थान है.फिलहाल इस मामले में 31 वें दिन की सुनवाई चल रही है और सुन्नी वक्फ बोर्ड की और से जफरयाब जिलानी जिरह कर रहे हैं |
Published on:
25 Sept 2019 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
