
Ayodhya: पारिवारिक विवाद में पिता ने अपने ही पुत्र पर फायर कर दिया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। आक्रोशित होकर गोसाईगंज कोतवाली इलाके के टंडौली ग्रामसभा के मजरे केवलापुर निवासी अभिमन्यु तिवारी ने अपने पुत्र सत्य मेघा उर्फ शुभम तिवारी को अवैध तमंचे से गोली मार दी। एक गोली उसके जबड़े में तो दूसरी उसके कंधे पर लगी। घटना के बाद आरोपी पिता मौके से भाग खड़ा हुआ। बहन शुभम को लेकर महाराजगंज थाने पहुंची जहां पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल अवस्था में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एसएचओ संतोषकुमार सिंह के मुताबिक लखनऊ ट्रामा सेंटर में युवक का उपचार चल रहा है। फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आरोपी को भी तलाशा जा रहा है। लिखित तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज किया जाएगा। उधर, स्थानीय लोग दबी जुबान से पिता के अवैध संबंध होने की बात भी कह रहे हैं, जिसका विरोध बेटा कर रहा था।
Published on:
08 Aug 2023 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
