24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या से जुड़ी एक और बड़ी घटना श्रद्धालुओं से भरी टेंपो पलटने से 6 घायल 1 की मौत

अयोध्या में बच्चे का मुंडन कराने आ रहे एक ही परिवार से भरी टेंपो पलटने से हुई दर्दनाक घटना में एक महिला की हुई मौत एक और महिला को गंभीर हालात में किया गया रेफर

2 min read
Google source verification
अयोध्या से जुड़ी एक और बड़ी घटना श्रद्धालुओं से भरी टेंपो पलटने से 6 घायल 1 की मौत

अयोध्या से जुड़ी एक और बड़ी घटना श्रद्धालुओं से भरी टेंपो पलटने से 6 घायल 1 की मौत

अयोध्या. भगवान राम की नगरी में पड़ोसी जनपद गोंडा से अयोध्या बच्चे का मुंडन संस्कार कराने आ रहे परिवार के साथ सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को श्री राम अस्पताल से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है हादसा अयोध्या और गोंडा को जोड़ने वाले पुराने सरयु पुल के पास हुआ जहां से आनन-फानन में पुलिस ने घायलों को श्री राम अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दरमियां हादसे में घायल महिला रजनी गुप्ता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल कांति गुप्ता को रेफर किया गया है बच्चे का मुंडन संस्कार कराने आ रहे परिवार की खुशियां अचानक मातम में बदल गई.

एक ही परिवार के सवार के सात लोग

दरअसल राम की नगरी में प्राचीन परिक्रमा मेला चल रहा है जिसके वजह से पूर्ण रूप से मार्ग बंद कर दिए गए हैं बावजूद इसके डग्गामार वाहन अयोध्या पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं जिसका खामियाजा श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ा खरगूपुर से ऑटो रिक्शा से अयोध्या आ रहे थे जहां तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर 7 लोग ऑटो रिक्शा में सवार थे जिसमें से सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में पुलिस ने सभी घायलों को श्री राम अस्पताल पहुंचाया जहां पर घायल एक महिला को इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गंभीर अवस्था में एक महिला का इलाज चल रहा है गंभीर रूप से घायल महिला को ट्रामा सेंटर रेफर किया जा रहा है।

वाहन अनियंत्रित होने के बाद हुई घटना

परिजन विजय गुप्ता ने बताया कि खरगूपुर से अयोध्या मुंडन संस्कार कराने के लिए आ रहे थे परिक्रमा की वजह से बड़ी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था हम लोग छोटे ऑटो रिक्शा से आ रहे थे जो बहुत तेज रफ्तार से चल रहा था मोड़ आने पर ऑटो रिक्शा चालक ने ऑटो रिक्शा पर नियंत्रण खो दिया जिसके कारण टेंपो पलट गई दुर्घटना सरयु के पुराने पुल के उस पार की है ऑटो रिक्शा में दुर्घटना के वक्त 7 लोग सवार थे।

अस्पताल में दो महिलाएं आई थी जिसमें एक की हुई मौत

श्री राम अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी यस प्रकाश सिंह ने बताया कि पड़ोसी जनपद गोंडा के खरगूपुर के रहने वाले लोग मुंडन संस्कार कराने आ रहे थे यह गुप्ता परिवार है जिसमें उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हुई है अस्पताल में गंभीर रूप से घायल दो महिलाएं आई थी एक क्रांति गुप्ता और दूसरी रंजनी गुप्ता जिसमें रजनी गुप्ता को मृत घोषित कर दिया गया है और गंभीर रूप से घायल क्रांति गुप्ता को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग