22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर पर आतंकी साजिश बेनकाब! अयोध्या से दिल्ली तक एटीएस की ताबड़तोड़ छापेमारी, 3 संदिग्‍ध हिरासत में

Ram Mandir Ayodhya Blast Conspiracy: अयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की साजिश का खुलासा होने के बाद एटीएस ने गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान का नेटवर्क खंगालना शुरू कर दिया। एटीएस की टीमों ने मंगलवार को अयोध्या से दिल्ली तक कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान तीन युवकों को हिरासत में लिया गया।

2 min read
Google source verification
ram mandir, Ayodhya ram mandir, ram mandir conspiracy up ats raid, up ats raid, up news, ram mandir blast conspiracy, lucknow news, ayodhya ram mandir news, up ats action, राम मंदिर हमला मामले में यूपी एटीएस का छापा, राम मंदिर, यूपी न्यूज

Ram Mandir Ayodhya Blast Conspiracy: अयोध्या के मिल्कीपुर में दुकान चलाने वाला अब्दुल रहमान राम मंदिर की लंबे समय से रेकी कर रहा था। गुजरात एटीएस के हत्थे चढ़े अब्दुल ने खुलासा किया कि मंदिर को उड़ाने की साजिश आतंकी संगठनों ने रची थी। खुलासे के बाद ही यूपी एटीएस सक्रिय हो गई थी। मंगलवार को एटीएस टीम अयोध्या के मजनाई बाजार पहुंची और जानकारी जुटाई।

अब्दुल के नेटवर्क को खंगालने के लिए एटीएस की कई टीमों ने लखनऊ, अयोध्या, बलिया, आजमगढ़ और मऊ सहित कई जिलों में रेड की। बलिया में सुखपुरा, मनियर, रसड़ा, सिकंदरपुर, गड़वार सहित 6 थाना क्षेत्रों में एटीएस ने छापेमारी कर दर्जनभर संदिग्‍धों से पूछताछ की। इनमें से तीन युवकों को अपने साथ ले गई।

वीडियो कॉल पर ट्रेनिंग ली

आईएस के इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस मॉड्यूल से जुड़ा अब्दुल रहमान नाम बदलकर साजिश रच रहा था। उसने वीडियो कॉल पर ट्रेनिंग ली। एजेंसियां दिल्ली प्रवास के दौरान निजामुद्दीन इलाके में उसके संपर्क में आने वाले अन्य संदिग्धों को तलाश रही है।

फरीदाबाद में छानबीन

फरीदाबाद में संदिग्ध अब्दुल रहमान के ठहरने की जगह और आसपास एटीएस टीम ने छानबीन की। जिस कमरे में किराये पर था, उसके मालिक से पूछताछ की। टीम ने जिस कमरे में अब्दुल रहमान को पकड़ा था, उसकी और आसपास की जगहों की फोटोग्राफी भी की। पाली से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान के फरीदाबाद पहुंचने का राज सीसीटीवी कैमरा खोलेगा।

सीसीटीवी फुटेज से खुलेंगेकई राज

जांच में जुटी गुजरात एटीएस और पलवल एसटीएफ की टीम अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अलावा पाली में मौका स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आरोपी को आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए उसका ब्रेनवॉश किया गया था। सूत्रों ने बताया है कि सुरक्षा एजेंसियां राम मंदिर और आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगालेगी। पता किया जा रहा है कि मंदिर की रेकी के अलावा वह जहां-जहां गया उसके साथ कौन-कौन मौजूद था। एजेंसियां रहमान व उसके संपर्कियों और उसे जमात के लिए निजामुद्दीन मरकज तक पहुंचाने वाले मौलवी की कुंडली भी खंगाल रही है।

एजेंसियां सतर्क

अयोध्या में हमले की साजिश का खुलासा होने के बाद राम मंदिर की सुरक्षा के मद्देनजर बनाए गए रेड और येलो जोन में तैनात सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्क हो गई हैं। पूरे रामधाम में अधिकारियों ने फिर सुरक्षा बंदोबस्त की समीक्षा की है।