20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्गा प्रतिमाओं को भव्य आकृति देने में जुटे पश्चिम बंगाल के कारीगर, जल्द पंडालों में बिराजेंगी माता

भव्य पंडालों में विराजमान होने से पहले माता की मूर्ति को भव्य रूप प्रदान करने में पश्चिम बंगाल के कारीगरों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इन मूर्तियों के निर्माण में अपनी कला से उक्त कारीगर उसे जीवंत रूप दे रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
2_3.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Ayodhya News: जनपद में प्रतिमाओं के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में , पूरे जनपद में लगभग आठ स्थानों पर प्रतिमाओं के निर्माण कार्य की कार्यशालाएं बंगाल के सुप्रसिद्ध कारीगरों द्वारा संचालित की जा रही है, जिसमें मां भगवती की तथा भगवान श्री गणेश, कार्तिकेय महाराज, माता लक्ष्मी एवं माता सरस्वती सहित प्रतिमाओं का संपूर्ण सेट तैयार किया जा रहा है, क्योंकि आने वाली 15 अक्तूबर के पूर्व से ही माता की प्रतिमाएं कार्यशालों से ले जाकर पंडालों में रखी जाएंगी । इसी तैयारी के दृष्टिगत केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति जनपद अयोध्या की टीम ने जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में सहसंयोजक गगन जायसवाल, पुलिस विभाग के समन्वयक जेएन चतुर्वेदी, विद्युत विभाग के समन्वयक सुप्रीत कपूर, मेला प्रभारी रोहिताश चंद्र राजू, जोनल प्रमुख अखिलेश पाठक और बजरंगी साहू सहित टीम ने प्रत्येक कार्यशाला में जाकर प्रतिमा निर्माण की तैयारी का जायजा लिया।

मनोज जायसवाल ने कहा कि अब ज्यादा दिन शेष नहीं रह गए हैं, जब मां के पंडालों में जनपद के प्रत्येक ग्राम, प्रत्येक बाजार, व नगर के भी कुछ प्रमुख स्थलों पर मां की जय जय कार के साथ मां भगवती के दर्शन आमजन के लिए प्रारंभ हो जाएंगे। वहीं केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति द्वारा मूर्तिकारों को स्पष्ट कर दिया गया है कि आप सभी लोग प्रदूषण नियंत्रण की दृष्टि से प्रतिमाओं के निर्माण में जो रंग प्रयोग करें वह केवल हर्बल कलर ही हों तथा जो कपड़े पहनायें जायें वो सिन्थेटिक न हो , जिससे जलीय जीव जंतुओं और पर्यावरण को किसी भी प्रकार से कोई नुकसान ना होने पाए । केंद्रीय समिति की तैयारी की दृष्टि से यह बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है , क्योंकि मुख्य रूप से महोत्सव का शुभारंभ तभी माना जाता है, जब मां की प्रतिमाएं पंडाल में पहुंच जाती हैं।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग