
राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि शिखर का निर्माण कार्य नवरात्रि में शुरू होगा। राम दरबार भी होली से पहले तैयार होने की संभावना जताई है।
मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि राममंदिर के प्रथम तल का काम लगभग 90 फीसदी पूरा किया जा चुका है। 10 फीसदी काम को भी हर हाल में इस साल के आखिरी महीने तक पूरा कर लेने की उम्मीद जताई गई है। इस मामले में सबके बड़ी खबर है कि नवरात्रि में मंदिर के शिखर का काम शुरू किया जाएगा।
नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि में मंदिर के शिखर निर्माण कार्य भी शुरू किया जा रहा है। मार्च 2025 तक राम दरबार तैयार करने की योजना की समीक्षा भी की गई। मिश्रा ने कहा कि राम दरबार की मूर्ति में क्ले कार्य के बाद फाइबर डिजाइन बनेगी और फिर यह डिजाइन पत्थर पर चढ़ाई जाएगी। शिखर निर्माण के लिए मूर्तिकार वासुदेव कामत ने क्ले का मुआयना कर इसे पास कर दिया है। अब इस डिजाइन को ही फाइनल माना जाएगा।
Published on:
12 Sept 2024 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
