22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि में शुरू होगा शिखर निर्माण का काम, जानिए किस मूर्तिकार ने फाइनल किया डिजाइन

राम मंदिर से बड़ी खबर सामने आ रही है। मंदिर में मात्र दस फीसदी काम शेष रह गया है। जल्द ही शिखर निर्माण का काम भी शुरु कर दिया जाएगा। आइए आपको बताते हैं किस मूर्तिकार ने डिजाइन फाइनल किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ram Mandir Construction

राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने जानकारी दी कि शिखर का निर्माण कार्य नवरात्रि में शुरू होगा। राम दरबार भी होली से पहले तैयार होने की संभावना जताई है।

राम मंदिर का 90 फीसदी काम हुआ पूरा

मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि राममंदिर के प्रथम तल का काम लगभग 90 फीसदी पूरा किया जा चुका है। 10 फीसदी काम को भी हर हाल में इस साल के आखिरी महीने तक पूरा कर लेने की उम्मीद जताई गई है। इस मामले में सबके बड़ी खबर है कि नवरात्रि में मंदिर के शिखर का काम शुरू किया जाएगा।

किस मूर्तिकार ने फाइनल किया डिजाइन

नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि में मंदिर के शिखर निर्माण कार्य भी शुरू किया जा रहा है। मार्च 2025 तक राम दरबार तैयार करने की योजना की समीक्षा भी की गई। मिश्रा ने कहा कि राम दरबार की मूर्ति में क्ले कार्य के बाद फाइबर डिजाइन बनेगी और फिर यह डिजाइन पत्थर पर चढ़ाई जाएगी। शिखर निर्माण के लिए मूर्तिकार वासुदेव कामत ने क्ले का मुआयना कर इसे पास कर दिया है। अब इस डिजाइन को ही फाइनल माना जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग