
There no decrease in enthusiasm of devotees even in lockdown
अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में कोरोना की विभीषिका में भी राम भक्तों का उत्साह बरकरार रहा। लोगों ने आराध्य के भव्य मंदिर निर्माण के लिए दिल खोल कर निधि समर्पित की और भक्तों ने डाक के माध्यम से मंदिर निर्माण के लिए आस्था समर्पित कर अपना सहयोग किया है। जब से कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण किया तब से राम नगरी अयोध्या में राम भक्तों का आना जाना बंद हो गया।, पर वे आस्था निवेदित करने में बिल्कुल भी पीछे नहीं हटे। इस वर्ष के अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह से लेकर मई में 11 करोड़ से अधिक राशि राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों के सहयोग के रूप में प्राप्त हुई। यानि एक माह में राम मन्दिर निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपए का दान किया गया, इसमें अधिकांश धनराशि मुंबई व गुजरात के रामभक्तों ने भेजी है।
इसके साथ ही अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए भी दान की राह खुल गई है। मस्जिद निर्माण के लिए दान देने के लिए महाराष्ट्र और केरल के प्रोग्रेसिव मुस्लिम आगे आए है। जिससे अब मस्जिद निर्माण के लिए भी दान मिलने लगा है। अयोध्या में बन रही धन्नीपुर मस्जिद के लिए दान देने वालों को टैक्स में अब छूट मिलेगी। ट्रस्ट के सचिव ने बताया कि इनकम टैक्स एक्ट की धारा-80 जी के तहत दान में टैक्स से छूट दी गई है। टैक्स में छूट देने वाला सर्टिफिकेट मिलने से दान देने वालों को काफी सहूलियत होगी।
दरअसल गत 23 व 24 अप्रैल को टाटा संस मुंबई तथा नीलिका केमिकल प्राइवेट लिमिटेड बांसी, मुंबई की ओर से पांच- पांच करोड़ रुपए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजे गए। राकेश केमिकल प्राइवेट लिमिटेड मुंबई ने एक करोड़ रुपए भेजे। इसी तरह मई में ही टाटा संस मुंबई के नटराजन चंद्रशेखर ने 10 लाख रुपए का चेक ट्रस्ट कार्यालय को भेजा, जिसे सोमवार को बैंक में जमा किया गया। कोरोना से संघर्ष के दौरान ही नई दिल्ली के चमनलाल गुप्त भी पूर्ण भावना के साथ आगे आए, उन्होंने एक लाख एक हजार रुपए राम मन्दिर निर्माण के लिए अर्पित किए।
लॉकडाउन में भी लोग संकल्प से समर्पित करते रहे निधि
वहीं अहमदाबाद के अनंत जितेंद्र त्रिवेदी ने 25 हजार, यहीं से हनुमान जी मंदिर कैंप ट्रस्ट ने पांच लाख रुपए का चेक भेजा। इसी प्रांत के श्रीकुमार ने भी एक लाख 11 हजार रुपए दिए। नीलांशी इंटरप्राइजेज अरावली गुजरात ने 51 हजार तथा आंध्र प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक ने 34 हजार रुपए का चेक भेजा। ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्त का मानना है कि भले ही लोग महामारी में लॉकडाउन लगने से आराध्य का दर्शन नहीं कर सके, लेकिन उनसे मिली ये राशि मंदिर निर्माण के प्रति भक्तों के उत्साह को बयां करती है। लॉकडाउन में भी लोग संकल्प से निधि समर्पित करते रहे और चेक भेजते रहे।
Published on:
02 Jun 2021 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
