24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya News: रामनगरी में भी पहाड़ों पर होंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन

राम जानकी मंदिर फतेहगंज में दुर्गा पूजा महोत्सव का 51वां वर्ष है। माता वैष्णो देवी के साथ शिवखोड़ी, काल भैरव, राम दरबार, महिषासुर मर्दिनी झांकी के साथ विशालकाय शिवलिंग, पहाड़ व झरने भी बनाए जा रहे हैं ।

less than 1 minute read
Google source verification
22.jpg

राम जानकी मंदिर फतेहगंज में सज रहा माता वैष्णो देवी का दरबार।

Ayodhya durga Pooja Mahotsav: राम जानकी मंदिर फतेहगंज में इस बार शारदीय नवरात्र पर पहाड़ों पर होंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन। राम जानकी मंदिर फतेहगंज में नवयुवक क्रांतिकारी संघ की ओर से पहाड़ों के बीच माता वैष्णोदेवी की झांकी सजाई जा रही है । राम जानकी मंदिर फतेहगंज में दुर्गा पूजा महोत्सव का 51वा वर्ष है । माता वैष्णो देवी के साथ शिवखोड़ी, काल भैरव, राम दरबार, महिषासुर मर्दिनी झांकी के साथ विशालकाय शिवलिंग,पहाड़ व झरने भी बनाए जा रहे हैं । झांकी का दर्शन शाम पांच बजे से प्रारंभ होगा । वहीं दूसरी तरफ अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने पूजा मंडप के प्रवेश द्वार व निकासी द्वार सहित पूजा पंडाल का भी निरीक्षण किया ।

उन्होंने निकासी द्वार के रास्ते को सही करने की सलाह पूूूजाा समिति को दी।दुर्गा पूजा महोत्सव को सफल बनाने के लिए महोत्सव समिति के नीलकमल अग्रवाल, मनीष अग्रहरि, राजेश यादव,उज्जवल अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल,आशीष गौर, अमन अग्रवाल, नमन अग्रवाल,राजवीर, विक्की कसौधन, चन्दन अग्रवाल, आदित्य, पुलकित,सहित अन्य कार्यकर्ता दिन-रात लगे हुए हैं ।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग