
राम जानकी मंदिर फतेहगंज में सज रहा माता वैष्णो देवी का दरबार।
Ayodhya durga Pooja Mahotsav: राम जानकी मंदिर फतेहगंज में इस बार शारदीय नवरात्र पर पहाड़ों पर होंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन। राम जानकी मंदिर फतेहगंज में नवयुवक क्रांतिकारी संघ की ओर से पहाड़ों के बीच माता वैष्णोदेवी की झांकी सजाई जा रही है । राम जानकी मंदिर फतेहगंज में दुर्गा पूजा महोत्सव का 51वा वर्ष है । माता वैष्णो देवी के साथ शिवखोड़ी, काल भैरव, राम दरबार, महिषासुर मर्दिनी झांकी के साथ विशालकाय शिवलिंग,पहाड़ व झरने भी बनाए जा रहे हैं । झांकी का दर्शन शाम पांच बजे से प्रारंभ होगा । वहीं दूसरी तरफ अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने पूजा मंडप के प्रवेश द्वार व निकासी द्वार सहित पूजा पंडाल का भी निरीक्षण किया ।
उन्होंने निकासी द्वार के रास्ते को सही करने की सलाह पूूूजाा समिति को दी।दुर्गा पूजा महोत्सव को सफल बनाने के लिए महोत्सव समिति के नीलकमल अग्रवाल, मनीष अग्रहरि, राजेश यादव,उज्जवल अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल,आशीष गौर, अमन अग्रवाल, नमन अग्रवाल,राजवीर, विक्की कसौधन, चन्दन अग्रवाल, आदित्य, पुलकित,सहित अन्य कार्यकर्ता दिन-रात लगे हुए हैं ।
Published on:
12 Oct 2023 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
