17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरयू घाट घूमने और स्नान करने जाना हो तो जाने ले नगर निगम की ये शर्तें, नही तो होगी कार्यवाही

अयोध्या नगर निगम के सरयू घाट की स्वच्छता कड़ा कदम उठाने जा रहा है।

2 min read
Google source verification
जल्द जारी होगा सरयू घाट की एडवाइजरी

जल्द जारी होगा सरयू घाट की एडवाइजरी

काशी के तर्ज पर रामनगरी में घाटों की व्यवस्था और उसके रख रखाव में परिवर्तन होने जा रहा है। जिससे अयोध्या आने वाले लोगो को खूबसूरत दिखाई देगी।

घाटों पर गंदगी करना अब पड़ेगा भारी

और वह दिन दूर नहीं जब आपकी एक छोटी सी चूक आपको हर्जाना भरना पड़ेगा। घाटों पर कूड़ा फेंकने से लेकर गंदगी करने पर जुर्माना लगाने नगर निगम मंथन कर रहा है।

कार्य योजना बनाने में जुटे अधिकारी

इसके लिए कर अनुभाग को कर उपविधि तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। निर्देश मिलने के बाद संबंधित अधिकारी प्रस्तावित उपविधि का अध्ययन करने में जुट गए हैं।

सरयू घाट देने होंगे हजारों के जुर्माने

सरयू घाट पर कूड़ा फेंकने, कपड़े धोने पर 200 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। शवदाह घाट से अलग अंतिम संस्कार या लकड़ी रखना 1000, घाट पर दुकानदार द्वारा कूड़ादान न रखना-500, घाट पर साबुन, शैंपू लगाकर नहाना 200, मादक द्रव्य एवं मांसाहार बेचना या सेवन-1000, वेंडिंग जोन के बाद व्यापार करना-1000, बिना अनुमति मछली पकड़ना-1000, बिना सुरक्षा उपकरण या तय सीमा से ज्यादा यात्री बैठाकर नाव संचालन-1000, बिना लाइसेंस नाव संचालन-1000, बिना अनुमति घाट पर नाव मरम्मत-1000, होटल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट आदि का सीवर नदी में आना- 1000, मूर्ति विसर्जन व अपशिष्ट प्रवाहित करना 500, भिक्षाटन करना 200, पॉलीथिन कैरीबैग, प्लास्टिक व थमार्कोल इस्तेमाल पर 500 से 2000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान होगा।

जल्द जारी होगा सरयू घाट की एडवाइजरी

नगर निगम अयोध्या के अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि लोग बाईलाज बनाने जा रहे हैं। शीघ्र ही इसकी एक एडवाइजरी जारी करेंगे कि घाटों पर इस तरह की हरकत हुई तो जुमार्ना वसूल किया जाएगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। वाराणसी में भी यही व्यवस्था है, वहां की तर्ज पर अयोध्या में भी इसे कड़ाई से प्रभावी किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग