
अयोध्या : बीते 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश से अयोध्या जिले में जनजीवन अस्त व्यस्त है | बिना रुके हो रही बारिश के चलते लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं , वहीँ शहर में जगह जगह जलभराव हो गया है | गुरुवार की पूरी रात हुई ज़ोरदार बारिश से जिले के ग्रामीण क्षेत्र बीकापुर के अकरनपुर गाँव में एक दर्दनाक हादसा हो गया | इस हादसे में लगातार बारिश के चलते एक कच्ची दीवार गिर गयी जिसके नीचे पति पत्नी और वृद्ध महिला आ गए | इस घटना में दीवार के नीचे दबने के कारण जहां बहु की मृत्यु हो गयी वहीँ पति और सास गंभीर रूप से जख्मी हो गए है | जनपद में अन्य स्थानों पर भी इस तरह की घटनाएँ सामने आई हैं |
लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम के कारण जिला प्रशाशन ने शुक्रवार को कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश गुरुवार की शाम जारी कर दिए थे | वहीँ मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के सोलह जिलों में भारी बारिश को लेकर लर्ट जारी किया है | मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ कन्नौज, लखीमपुर खीरी,सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बस्ती अंबेडकरनगर तथा पास के क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश की चेतानवनी जारी की है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद से जिला प्रशासन ने इंतजाम करना शुरू कर दिया है।
Published on:
27 Sept 2019 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
